कोरबा सहित कई इलाकों में हल्की बारिश के साथ चलेगी आंधी

रविवार को राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अधिकांश शहरों में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन देखने को नहीं मिला. इन जगहों पर अधिकतम तापमान 38 से 41 डिग्री दर्ज किया गया. सोमवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश और अंधड़ चलने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. 25 मई से नौतपा की शुरुआत होने जा रही है. नौतपा का असर 2 जून तक रहेगा. लेकिन 24 से 26 मई तक प्रदेश के अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

नौतपा के दौरान रायपुर में अधिकतम तापमान के 4 साल के आंकड़े: बीते 4 सालों के दौरान साल 2019 में नौतपा के दौरान अधिक गर्मी पड़ी थी. साल 2018 में रायपुर में नौतपा के दौरान 25 मई से 2 जून तक अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री से 43.8 डिग्री तक पहुंचा था. साल 2019 में रायपुर में नौतपा के दौरान 25 मई से 2 जून तक अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री से 45.8 डिग्री तक पहुंचा था. साल 2020 में रायपुर में नौतपा के दौरान 25 मई से 2 जून तक अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री से 45.4 डिग्री तक पहुंचा था. इसी तरह साल 2021 में रायपुर में नौतपा के दौरान 25 मई से 2 जून तक अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री से 42.2 डिग्री तक पहुंचा था.

Chhattisgarh Meteorologist HP Chandra ने जानकारी देते हुए बताया की “एक उत्तर दक्षिण द्रोणिका दक्षिण पश्चिम राजस्थान से झारखंड तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा तटीय ओडिशा के पास 2.1 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. जिसके प्रभाव से सोमवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं. एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ भी चल सकती है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है.