स्थापना दिवस पर ‘कुछ फर्ज़ हमारा भी’ ने आयोजित किया मेडिकल कैंप व रक्त दान शिविर

रायपुर । रायपुर की समाजसेवी संस्था कुछ फर्ज़ हमारा भी ने अपने चौथे स्थापना दिवस के अवसर पर भाटागांव पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मेडिकल कैंप का आयोजन किया। कैंप में आसपास के वार्डो से लगभग 250 लोगों ने जांच करवाई। शिविर में शुगर, बीपी जांच जैसे 44 प्रकार के जांच हुई साथ दवाइयों का नि:शुल्क वितरण भी किया गया। सेवा कार्यक्रम सुबह 11 से शाम 5 बजे तक रहा। सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण के साथ सरकार की मोबाइल यूनिट में 48 से अधिक ब्लड जांच भी हुए। सन्ना ब्लड बैंक के रक्तदान शिविर के अंतर्गत 61 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में आए हुए लोगों के लिए निशुल्क नाश्ता, चाय आइसक्रीम व जूस की व्यवस्था थी। इसके अलावा कोविड वैक्सीनेशन में 12 वर्ष से अधिक बच्चों को प्रथम, द्वितीय तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र के महिला-पुरुषों को बूस्टर डोज भी लगाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर महापौर एजाज ढेबर तथा विशेष अतिथि के रुप में सांसद सुनील सोनी, करणी सेना अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तोमर, कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल, स्थानीय पार्षद सतनाम सिंह पनाग, स्मार्ट सिटी प्रमुख आशीष मिश्रा उपस्थित थे।

डॉक्टर्स में जगन्नाथ हॉस्पिटल से डॉ प्रियांशू शर्मा, डॉ वासुदेव साहू, वैदेही हॉस्पिटल से डॉ दीपेश शाह, डॉ तिरुपति सेन, एम्स हॉस्पिटल से डॉ अमित अग्रवाल, डॉ संजीता पाल एवं अन्य डॉक्टर एवं स्टाफ ने अपनी सेवाएं दी। मोबाइल यूनिट से चुनेंद्र देशलहरे, ज्योति साहू, ऋषि कुमार, काजल साहू, मयंक जैन, श्रिष्टि साहू, रितेश कुमार, ओमप्रकाश गेन्द्रे रहे।

विशेष साथी के रूप में रवि गोयल, विजय गुप्ता, सुनील गोयल, दिलीप वर्मा, बाल गोपाल हॉस्पिटल से पांडेय उपस्थित थे। संस्था की ओर से संस्थापक/अध्यक्ष नितिन सिंह राजपूत, संरक्षक राकेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रजत अग्रवाल ,सचिव स्मारिका राजपूत , उपाध्यक्ष परिवेश सिंह गुप्ता, उदित अग्रवाल , सीए प्रतीक मंगल , रितेश छाबड़ा , समीर वेंसयानी ,जितेश छाबड़ा , डॉ शेषा गुहा सक्सेना , सुमित वर्मा , राकेश अग्रवाल , अंजय शर्मा , भूपेंद्र देवांगन , ऋषभ जी , नेमाम्स क्षत्रीय , अभय नायडू , सुषमा सोना ,नीतू परिहार , अचला नायडू , नरेंद्र पटेल , भीम यादव , विनीत अग्रवाल ,प्रियंका उपाध्याय ,लल्ला ठाकुर एवं सभी सक्रिय सदस्य उपस्थित थे।