ये कैसी सजा : 10वीं की छात्रा पर टीचर का गुस्सा, फर्स्ट डिवीजन होकर भी जानबूझकर कर दिया फेल, वजह सुनकर सब हैरान

छत्तीसगढ़(chhattisgarh ) के बिलासपुर(bilaspur ) में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहा एक स्टूडेंट(student ) को उसकी टीचर ने जबरन फेल कर दिया जब टीचर से पूछताछ किया गया तो वजह सुनकर परिजन भी हैरान रह गए। बताया जा रहा 10वीं की छात्रा को फर्स्ट डिवीजन(first divison ) पास होकर भी सप्लीमेंट्री आ गई। हालांकि पुलिस ने अभी तक FIR दर्ज नहीं की।यह पूरा मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है।

read more : Cg News : निलंबित IPS जीपी सिंह मामले में सहयोगी उद्योगपति गिरफ्तार, वसूली का लगा आरोप

जानकारी के मुताबिक, कोटा विकास खंड के ग्राम सेमरा निवासी जयंती साहू शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चपोरा में 11वीं की छात्रा है। जयंती साहू के पिता गुलाब साहू खुद भी शासकीय हाई स्कूल बछालीखुर्द में व्याख्यता और प्रभारी प्राचार्य के पद पर हैं। जयंती ने इस वर्ष 10वीं की परीक्षा दी है। बोर्ड परीक्षा के परिणाम आए तो उसे 68 फीसदी नंबर मिले, पर मैथ्स(maths ) के प्रैक्टिकल(practical ) में एबसेंट|(absent ) कर दिया गया। इसके चलते उसे पूरक परीक्षा देनी होगी।छात्रा ने बताया कि उसने सभी 6 विषयों की प्रायोगिक परीक्षा दी थी। सभी परीक्षा के दौरान उपस्थिति पत्रक में हस्ताक्षर भी किए, इसके बाद भी उसे एबसेंट कर दिया गया।

टीचर की  बात सुनकर परिजन भी हैरान 

आरोप है कि टीचर प्रिया ने बताया, साल भर क्लास में प्रश्न(question ) पूछ-पूछकर जयंती ने परेशान कर दिया था। इसलिए तंग आकर सबक सिखाने के लिए ऐसा किया।टीचर की यह बात सुनकर परिजन भी हैरान रह गए। इसके बाद छात्रा थाने पहुंच गई। वहां टीचर के खिलाफ शिकायत दी है। छात्रा ने अपनी उपस्थिति साबित करने के लिए साथी छात्र-छात्राओं से गवाही देने की भी गुहार लगाई है।  फिलहाल अब इस मामले में  आगे क्या होगा, यह स्पष्ट नहीं है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]