बिलासपुर। bilaspur news बिल्हा में चोरों ने अधिवक्ता के सूने मकान का ताला तोड़कर चांदी का नोट व सिक्के, 10 हजार रुपये नकद पार कर दिए। अधिवक्ता ने घटना की शिकायत बिल्हा थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। बिल्हा के वार्ड नंबर तीन में रहने वाले प्रकाश बिंदल अधिवक्ता हैं। वे 13 मई को मकान में ताला लगाकर परिवार के साथ बाहर गए थे।
तभी परिचित ने उन्हें फोन कर बताया कि मकान का दरवाजा खुला है। उसी रात करीब 10 बजे वे वापस लौटे। इस दौरान मकान का ताला टूटा था। ताला तोड़कर घुसे चोरों ने कमरे में सामान बिखेर दिया था। दो कमरों में रखी आलमारी खुली थी। चोरों ने आलमारी में रखा चांदी का एक नोट, चांदी के दो सिक्के, पूजा का सिक्का, गुल्लक में रखे दो हजार रुपये, आलमारी में रखे आठ हजार रुपये नकद गायब थे। उन्होंने घटना की शिकायत बिल्हा थाने में की है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
[metaslider id="347522"]