सूरजपुर । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसदेई ने राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक अवार्ड जीतने में सफलता हासिल की है। यह पुरस्कार स्वास्थ्य केन्द्रों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए दिया जाता है। स्वास्थ्य केन्द्रों द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं का मूल्यांकन एन.क्यू.ए.एस (राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक) मानकों के आधार पर होने के बाद ही यह पुरस्कार दिया जाता है।
एन.क्यू.ए.एस मानकों पर खरा उतरने के पश्चात ही हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बसदेई (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ) को एन.क्यू.ए.एस (राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक) सर्टिफिकेट मिला है। यह पुरस्कार मिलते ही जिले के लिए यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने वाला करने वाला बसदेई पहला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बन गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसदेई को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र केंद्रीय परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रदान किया गया है ।
इस बारे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.एस. सिंह ने बताया : मार्च 2022 में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसदेई का टीम द्वारा बाह्य मूल्यांकन हुआ था इसके लिए दूसरे राज्यों की टीम आई थी जिसके द्वारा यह मूल्यांकन किया गया था। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसदेई को केंद्र सरकार द्वारा 6 मानकों पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने वाला स्वास्थ्य केंद्र पाया गया है। एन.क्यू.ए.एस मानकों के अनुसार किसी स्वास्थ्य केंद्र का आंतरिक स्कोर जब 70 फ़ीसदी से अधिक होता है तब उस स्वास्थ्य केंद्र का मूल्यांकन जिला एवं राज्य स्तर की टीम द्वारा करवाया जाता है । राज्य टीम के मूल्यांकन के उपरांत भारत सरकार द्वारा मूल्यांकन कराया जाता है । इस पूरी प्रक्रिया के पश्चात ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसदेई को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र दिया गया है।“
6 मानक बिंदुओं में किया बेहतर प्रदर्शन :
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर) बसदेई की प्रभारी डॉ.मीना सोनी (आरएमए चिकित्सक) ने बताया: “30 एवं 31 मार्च 2022 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का बाह्य मूल्यांकन किया गया था। टीम ने छह बिंदुओं पर बाह्य मूल्यांकन किया जिसमें ओपीडी ,आईपीडी ,लेबर रूम ,नेशनल हेल्थ प्रोग्राम ,लैबोरेट्री एवं जनरल एडमिनिस्ट्रेशन शामिल थे। राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन प्रमाण पत्र प्रदान करने के पूर्व विशेषज्ञों की टीम द्वारा अस्पताल की सेवाओं और संतुष्टि स्तर का कई मानकों पर परीक्षण किया गया है। केंद्र द्वारा प्रदान की जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं को केंद्रीय टीम ने हर पैमाने पर बेहतर पाया है इसलिए हमें यह पुरस्कार दिया गया है।“
केंद्र प्रभारी जताया आभार :
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.एस सिंह के मार्गदर्शन से ही स्वास्थ्य सेवाओं का लगातार विस्तार किया जाता रहा है यही कारण है कि स्वास्थ्य केंद्र को राज्य स्तर पर 4 बार कायाकल्प पुरस्कार भी मिल चुका है । इसके लिए केंद्र प्रभारी डॉ. मीना सोनी (आरएमए चिकित्सक) ने सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है।
[metaslider id="347522"]