रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल आज प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट (PET) व प्री-फार्मेसी टेस्ट (PPHT) लेगा। व्यापमं से मिली जानकारी के अनुसार इंजीनियरिंग की सीटों पर दाखिले के लिए आयोजित पीईटी की परीक्षा सुबह 9:15 से दोपहर 12:15 बजे तक होगी। इसके लिए रायपुर में करीब 12 समेत राज्य में 70 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में शामिल होने के लिए 18,000 छात्रों ने आवेदन किया है।
वहीं फार्मेसी की सीटों पर दाखिले के लिए द्वितीय पाली में दोपहर दो बजे से शाम 5:15 बजे पीपीएचटी परीक्षा ली जाएगी। इसके लिए रायपुर में 20 समेत राज्य भर में 120 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में शामिल होने के लिए 37 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। राज्य में बी फार्मेसी की 3,192 सीटें और डिप्लोमी फार्मेसी की 2,741 सीटें हैं।
गौरतलब है कि इंजीनियरिंग की 11,291 और डिप्लोमा इंजीनियरिंग की 7,870 सीटें हैं। इंजीनियरिंग के लिए जहां 18,00 आवेदन वहीं, फार्मेसी के लिए 37 हजार से अधिक आवेदन आए हैं। पिछले वर्ष के दाखिले की स्थिति को देखें तो इंजीनियरिंग में सीटों की अपेक्षा 42 प्रतिशत और फार्मेसी में 91 प्रतिशत प्रवेश हुआ था।
[metaslider id="347522"]