कलेक्टर ने देखा इम्पैनल्ड कला जत्थों का प्रदर्शन
धमतरी । जलजीवन मिशन के प्रति आम नागरिकों को जागरूक करने के लिए कला जत्था के द्वारा गांवों में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने रविवार को मिशन के तहत पंजीकृत कला जत्थों के द्वारा किए जा रहे प्रचार-प्रसार के बारे में जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टोरेट परिसर में रविवार सुबह 11.00 बजे जत्थों के नर्तक दलों ने कलेक्टर की उपस्थिति में कार्यक्रम का जीवंत प्रदर्शन किया। सभी दलों ने बारी-बारी से जल संरक्षण, संवर्द्धन एवं इसकी बचत के बारे में आकर्षक ढंग से कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता एसआर सोनकुसरे ने बताया कि मिशन के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने जिले में चार कला जत्था को अधिकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा इम्पैनल्ड कला जत्था में सुरमोहिनी लोककला संस्था दल्लीराजहरा, ज्योतिकलश सेवा संस्था कोलियारी धमतरी, आरोग्य सेवा संस्था भोपाल तथा आदित्य इवेंट भोपाल के नर्तक दलों के द्वारा मनोरंजक ढंग से कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें उन्होंने स्थानीय भाषा में संगीतमय कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रियंका महोबिया, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती रेशमा खान सहित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे
[metaslider id="347522"]