Rohit Sharma and Rishabh Pant IPL 2022: आईपीएल 2022 के 69वें मुकाबले में शनिवार को मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से पीट दिया। हार के साथ ही दिल्ली प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई जबकि मुंबई की जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को प्लेऑफ का टिकट मिल गया। सीजन के 69 मैचों के बाद अब तक छह टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है जबकि अब चार ही टीमों के बीच नॉकआउट मुकाबला खेला जाना है। दिल्ली और मुंबई के प्लेऑफ में न पहुंच पाने की एक बड़ी वजह उनके कप्तानों का निराशाजनक प्रदर्शन भी रहा। दोनों टीमों के कप्तान इस सीजन में बल्ले से रन बनाने में नाकाम रहे। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इस सीजन में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए।
DRS नहीं लेने वाले ऋषभ पंत ने दिल्ली की हार का ठीकरा इनके सिर फोड़ा
आईपीएल के 15 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि रोहित और पंत IPL के किसी एक सीजन में एक भी फिफ्टी नहीं लगा पाए। मुंबई इंडियंस को पांच बार आईपीएल चैंपियन बनाने वाले रोहित इस सीजन में खराब फॉर्म से जूझते दिखाई दिए। उनके आईपीएल करियर का ये सबसे खराब सीजन रहा। 2008 से आईपीएल खेल रहे रोहित का यह पहला सीजन रहा, जब उनके बल्लेबाजी का औसत 20 से कम रहा।
पोंटिंग और रोहित ने ऋषभ पंत की कप्तानी को लेकर दिया ये बयान
IPL 2022 में 14 मैचों में 268 रन ही बना पाए रोहित
रोहित के बल्ले से इस सीजन में एक भी अर्धशतक नहीं निकल पाया। आईपीएल 2022 उनका बेस्ट स्कोर 48 रन का रहा। सीजन के 14 मैचों में रोहित ने 19.14 की औसत से सिर्फ 268 रन ही बनाए। इसमें उनका स्ट्राइक रेट भी 120.18 का ही रहा।
ऋषभ पंत के बल्ले से भी नहीं निकली एक भी फिफ्टी
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का बल्ला भी इस सीजन में काफी शांत रहा। पंत ने आईपीएल 2022 भी कुछ तेज पारियां जरूर खेली, लेकिन वे बड़ा स्कोर बनाने में नाकामयाब रहे। उनके बल्ले से भी इस सीजन में एक भी अर्धशतक नहीं निकल पाया। पंत ने 14 मैचों में 30.91 की औसत से 340 रन बनाए। इस सीजन में उनका बेस्ट स्कोर 44 रन रहा और उन्होंने 151.79 की स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए। पंत ने इस सीजन में 1, 43, नाबाद 39, 27, 34, 44, 2, 44, 26, 21, नाबाद 13, 7 और 39 रन बनाए।
[metaslider id="347522"]