कोरबा : सांसद ज्योत्स्ना महंत के आतिथ्य में ईद मिलन समारोह सम्पन्न

कोरबा, 21 मई (वेदांत समाचार)। गौसिया फातिमा मरकजी कमेटी कोरबा ने आज ईद मिलन समारोह का आयोजन कोरबा सांसद ज्योत्स्ना महंत के मुख्य अतिथि एवं कोरबा महापौर राजकिशोर प्रसाद, वार्ड नं.4 के पार्षद एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप जायसवाल के विशिष्ट अतिथि में सम्पन्न हुआ जिसने सैकडी की तादाद में महियाये उपस्थित रहीं ।

गरिमा मई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ज्योत्स्ना महंत ने कहा कि हमने जाति धर्म से उठकर कार्य करने का प्रण किया है और आज ईद मिलान समारोह में उपस्थित सभी धर्मों के लोगों की उपस्थिति इस बात का ठोस प्रमाण भी है संसदीय कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण हो गए है जिसमे 2 वर्ष कोरोना काल मे सभी कार्य प्रभावित हुए है अब हमारे पास दो वर्ष का समय राह गया है जिसमे हम पूरी जिम्मेदारी से कार्य करने की इच्छा रखते है ।

कार्यक्रम में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद सुरेंद्र जायसवाल ने अपने कार्यकाल की उपलब्धि बताते हुए उपस्थित जनों को ईद की बधाई दी वही हसदेव नदी में बाय पास पुल निर्माण की मांग संसाद से की है श्री जायसवाल ने बताया कि इसकी राशि भी स्वीकृत हो चुकी है बस एक NOC की आवश्यकता है जिसे सांसाद ने कलेक्टर से बात करने की बात कही ।

ईद मिलान समारोह को संबोधित करते हुए महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ खास तौर पर कोरबा में सामाजिक वातावरण काफी सौहाद्र पूर्ण है आज कर कार्यक्रम में सभी धर्मों के लोगों की मौजूदगी इसका प्रमाण है उपस्थित जनो को ईद की मुबारकबाद पेश की.

कार्यक्रम को सुन्नी मुस्लिम जमात के अध्यक्ष आरिफ खान पूर्व पार्षद मनीष शर्मा ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में सांसाद के साथ सूरज महंत सांसद प्रतिनिधि हरीश परसाई,रवि खूंटे,पूर्व जिलाध्यक्ष उषा तिवारी सहित काफी तादाद में लोग उपस्थित थे कार्यक्रम के आयोजक गौसिया फातिमा मरकजी कमेटी की अध्यक्ष , शमीम खान, उपाध्यक्ष कनीज फातिमा, नजमा खान, सचिव , सलमा अली, सहनाज मेमन , कोशा अध्यक्ष सैरून निशा , शहीदा बेगम , मेम्बर यास्मीन, अनीश, नियाज़ बी, शाबरा , जरीना, शकीला ,सहित अन्य महिलाएं मौजूद थी ।इसके साथ ही सुन्नी मुस्लिम जमात के कार्यवाहक अध्यक्ष रफीक मेमन,कार्यवाहक अध्यक्ष हकीम खान,सचिव मिर्जा सरवर बेग,कोषाध्यक्ष नौशाद खान,बरकत खान,हाजी इकबाल दयाल,अजीम कुरैशी,रामचंद्र राजवाड़े,निशु बेग,मो साबिर खान,मोहसिन मेमन सहित युथ मुस्लिम कमेटी के मेम्बरान मौजूद रहे ।कार्यक्रम का सफल संचालन मो रफीक मेमन ने किया ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]