मुख्यमंत्री ने जिले के 34 हजार 178 किसानों के खाते में किए 26 करोड़ 44 लाख की राशि अंतरित

कोरिया । पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना और राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत मुख्यमंत्री निवास में आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 1804.50 करोड़ रुपए की राशि का हितग्राहियों के बैंक खाते में अंतरण किया गया।

छत्तीसगढ़ शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला पंचायत आॅडिटोरियम में हुआ। इस अवसर पर संसदीय सचिव व बैकुंठपुर विधायक अम्बिका सिंहदेव, सविप्रा उपाध्यक्ष व भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो व जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि पटेल ने योजनाओं के तहत लाभान्वित समस्त हितग्राहियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना है, जिससे व्यक्ति, गांव और राज्य की निरंतर प्रगति हो। इस अवसर पर कलेक्टर कुलदीप शर्मा, पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ कुणाल दुदावत, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व योजनाओं के हितग्राही मौजूद रहे।

विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित हुए हितग्राही, किया मुख्यमंत्री बघेल के प्रति धन्यवाद :

कार्यक्रम में जिले के किसानों, कृषि भूमिहीन मजदूरों, पशुपालकों, गोबर विक्रेता महिला समूहों और गौठान समितियों के खाते में राशि का अंतरण किया गया। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत जिले के 34 हजार 178 किसानों के खाते में 26 करोड़ 44 लाख रुपए की राशि वितरित की गई। गोधन न्याय योजना के तहत 1702 गौपालकों को 09 करोड़ 36 लाख रुपए की राशि दी गई, वहीं राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत भी हितग्राहियों के खाते में राशि अंतरित की गई तथा योजनांतर्गत प्रमाणपत्र का वितरण किया गया।

लाभान्वित हितग्राहियों ने साझा किए अपने अनुभव :

1. शिवशरण को राजीव गांधी किसान न्याय योजना में पिछले वर्ष मिली 2.5 लाख की बोनस राशि

जिला स्तरीय कार्यक्रम में आये किसान शिवशरण ने बताया कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत पिछले वर्ष उन्हें किस्तों में कुल 2.5 लाख बोनस राशि मिली। उन्होंने बताया कि इस राशि से उन्होंने खेती भूमि में सुधार और विस्तार किया है जिससे वे योजना का और लाभ ले सकें। उन्होंने मुख्यमंत्री बघेल के प्रति इस योजना को शुरू करने के लिए आभार व्यक्त किया।

2. बुजुर्ग सैफुद्दीन हुए भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत लाभान्वित, मुख्यमंत्री बघेल को किया धन्यवाद

राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत आज राशि का अंतरण बुजुर्ग सैफुद्दीन के खाते में भी हुआ। उन्होंने इस योजना के लिए मुख्यमंत्री बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया।

मुख्य अतिथि के हाथों हितग्राहियों को कृषि उपकरणों का वितरण :

मुख्य अतिथि पटेल ने आज कृषि कार्यों के लिए किसानों को सहायक उपकरण भी वितरित किए, जिनमें 06 किसानों को पावर वीडर तथा 10 को पावर स्प्रेयर प्राप्त हुए। पावर वीडर तथा पावर स्प्रेयर मिलने से ग्राम मनसुख के गोलू सिंह ने शासन प्रशासन दिया। वहीं पावर स्प्रेयर प्राप्त होने से खुशी जाहिर करते हुए ग्राम बुढ़ार के जगदीप ने कहा कि इससे कृषि कार्य मे बहुत लाभ होगा।

सामाजिक सद्भाव बनाये रखने और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की ली गयी शपथ :

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की ओर से आतंकवादी विरोधी दिवस पर आज देश की अहिंसा व सहनशीलता की परम्परा में दृढ विश्वास रखते हुए सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने, सभी वर्गों के बीच शान्ति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ दिलायी गयी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]