बलौदाबाजार। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना और राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत हितग्राहियों और किसानों को मुख्यमंत्री निवास में आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राशि का अंतरण किया। इसके तहत जिले के किसानों, कृषि मजदूरों, पशुपालकों और महिला समूहों के 1 लाख 93 हजार 847 हितग्राहियों को 112 करोड़ 25 लाख 74 हजार रूपए का हस्तांरण किया गया है। जिला मुख्यालय के नगर भवन में विडियों क्रान्फेसिंग का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री ने इन योजनाओं के माध्यम से राशि अंतरण के साथ नगर भवन में उपस्थित किसानों और नागरिकों को आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष करने की शपथ भी दिलाई।
मुख्यमंत्री ने आज राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत जिले के 1 लाख 74 हजार 374 किसानों को उनके बैंक खातों में 108 करोड 64 लाख 60 हजार रूपये की प्रथम किस्त के रूप में राशि अंतरित की गई। इसी तरह राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत जिले के 17 हजार 156 हितग्राहियों को द्वितीय किश्त के रूप में 2 हजार प्रति परिवार के हिसाब से 3 करोड़ 42 लाख 12 हजार रुपए की राशि अंतरित की। इसी तरह गोधन न्याय योजना के तहत जिले के 2 हजार 317 पशुपालको को 18 लाख 2 हजार रुपए की राशि दी गई।
इस अवसर पर अध्यक्ष छ.ग. स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन लिमिटेड रामगोपाल अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, पूर्व विधायक जनकराम वर्मा, श्रम बोर्ड सदस्य सतीश अग्रवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सरिता ठाकुर, जिला अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर, विद्याभूषण शुक्ल, चेम्बर आॅफ कामर्स अध्यक्ष जुगल किशोर भट्टर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण कलेक्टर डोमन सिंह, जिला पंचायत सीईओ डॉ.फरिहा आलम सिद्दकी, अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता, डीएफओ के.आर.बढ़ई उपस्थित रहे।
इस दौरान मुख्य अतिथि के हाथों हितग्राहियों को प्रतिकात्मक रूप से चेक का वितरण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छ.ग. स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन लिमिटेड अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री चुनाव के पूर्व जो-जो वादा किये थे उसे समय से पूर्व ही पूरा कर लिया जा रहा है। आज राजीव गांधी की सपनों के अनुरूप आम आदमी को न्याय मिले इस दृष्टि से ाुख्यमंत्री भूपेश बघेल जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन कर रहे है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना एवं गोधन न्याय योजना से आम आदमी से लेकर खास आदमी तक को इन योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है। एवं आर्थिक सशक्तिकरण की ओर बढ़ रहा है। कलेक्टर डोमन सिंह ने कार्यक्रम की भूमिका को बताते हुए कहा कि जिले में शत्-प्रतिशत ग्राम पंचायतों में गौठानों को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। आज राशि हस्तांरण होने पर राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के हितग्राही बलौदाबाजार विकासखंड के अंतर्गत ग्राम मोहतरा निवासी कैलाश गिरी ने सरकार को धन्यवाद देते हुए बताया कि मुझे इस योजना के तहत अभी तक दो किस्तों में 4 हजार रुपए मिल चुके है। इस राशि का उपयोग मैं अपने दैनिक रोजमर्रा के खर्चो में करता हूं।
इसी तरह ग्राम मोहतरा के ही तिलेश्वरी निर्मलकर ने कुल 25 क्विंटल 46 किलोग्राम गोबर बेचा है। उन्हें इससे 5 हजार 92 रुपए प्राप्त हुए। उन्होंने कहा कि मैं कृषि सहित दैनिक मजदूरी का कार्य करती हूं, मेरे पति भी राजमिस्त्री का कार्य करते है। गोबर बेचने से हमें अतिरिक्त आमदनी प्राप्त होती है। इसका उपयोग हम अपने बच्चों को पढ़ाने में कर रहे है। इसी तरह ग्राम कोकड़ी के निवासी रामेश्वर घृतलहरे ने बताया कि खरीफ सीजन में करीब 42 क्विंटल धान बेचा हूं। लगभग 78 हजार रुपए का धान बेचा था। जिसके बोनस के रूप में मुझे लगभग 26 हजार रुपए प्राप्त होना है। आज मुझे प्रथम किस्त के रूप में 6 हजार 5 सौ रुपए प्राप्त हुए है। सभी हितग्राहियों ने राशि मिलने पर सरकार के प्रति आभार प्रकट किया है।
कार्यक्रम का आभार पंजीयक उमेश गुप्ता की ओर से प्रकट किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित रायपुर जिला बलौदाबाजार-भाटापारा, कृषि विभाग, जिला विपणन नॉन सहित अन्य विभागों का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान, गौ-पालक, मजदूर, मिडिया के साथी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच, पंच व पार्षदगण उपस्थित रहें।
[metaslider id="347522"]