दन्तेवाड़ा, । पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के 26 लाख 68 हजार से अधिक किसानों, भूमिहीन कृषि मजदूरों, पशुपालकों और गौठानों से जुड़ी समूह की महिलाओं को 1804.50 करोड़ रुपये की राशि का सीधे उनके बैंक खाते में अंतरण की। इसी तारतम्य में दन्तेवाड़ा जिले के 11 हजार 370 किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, गोधन न्याय योजना अंतर्गत पहली किस्त के रूप में 17 करोड़ 80 लाख 42 हजार की राशि अंतरित की गई।
धान फसल के लिए प्रति एकड़ की दर से 9 हजार रूपयें प्रति एकड़ की दर से 16 करोड़ 97 लाख 93 हजार रुपये, राजस्व ग्रामों में अन्य फसल के लिए 9 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से 57 लाख 85 हजार रूपये, वन ग्राम/वन पट्टा में अन्य फसलों के लिए 9 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से 20 लाख 35 हजार रुपये, राजस्व ग्रामों में धान के बदले अन्य फसल के लिए 10 हजार रूपये प्रति एकड़ की दर से 3 लाख 10 हजार रुपये, वन ग्राम/वन पट्टा में धान के बदले अन्य फसल के लिए 10 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से 91 हजार रुपये, राजस्व ग्रामों में वृक्षारोपण के लिए 10 हजार रूपये प्रति एकड़ की दर से 15 हजार रुपये, वन ग्राम/वन पट्टा ग्रामों वृक्षारोपण के लिए 10 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से 12 हजार रूपये की राशि किसानों के खाते में अंतरित की गई।
इस अवसर पर दन्तेवाड़ा जिले के संयुक्त जिला कार्यालय के डंकनी सभा कक्ष में वर्चुअल रूप से आयोजित इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ मछुआरा कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एम.आर.निषाद, औषधि पादप बोर्ड उपाध्यक्ष छबिन्द्र कर्मा, जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा, अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर दीपक सोनी, संबंधित अधिकारीगण एवं कृषकगण उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]