बलौदाबाजार : कलेक्टर ने शपथ दिलाकर मनाया आतंकवाद विरोधी दिवस

बलौदाबाजार, 20 मई (वेदांत समाचार) । आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिला कार्यालय सहित जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों ने आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने की शपथ ली।

इस दौरान सँयुक्त जिला कार्यालय में सुबह 11 बजे कलेक्टर डोमन सिंह ने सभी विभागों के कार्यालयीन अधिकारी- कर्मचारियों को आतंकवाद से लड़ने एवं देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखने,सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने,मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति,सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ दिलायी।

इस मौके पर अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता, सँयुक्त कलेक्टर योगिता देवांगन,बजरंग दुबे,मिथिलेश डोण्डे सहित सभी विभाग के जिला अधिकारी गण उपस्थित रहे।उल्लेखनीय है कि हर वर्ष 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है। 21 मई को शासकीय अवकाश होने के कारण 20 मई को सभी शासकीय कार्यालयों में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया। इसका उद्देश्य यह दर्शाना है कि आतंकवाद किस तरह राष्ट्रीय हित के विरूद्ध है,युवाओं को आतंक और हिंसा के रास्ते से दूर करना है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]