- 13.4 किमी लंबी यह नई रेलवे लाइन 100 प्रतिशत कच्चे माल और वस्तुओं का परिवहन रेल द्वारा सुनिश्चित करेगी, जिससे कार्बन उत्सर्जन बड़े स्तर पर घटेगा
रायपुर, 26 मार्च 2025: भारत की सबसे बड़ी एल्युमीनियम उत्पादक कंपनी वेदांता एल्युमीनियम ने अपने लॉजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर में सफलतापूर्वक इजाफा करते हुए एक नई रेलवे लाइन का उद्घाटन किया है, जिससे इसकी आपूर्ति श्रृंखला क्षमता और मजबूत होगी। इस रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार ओडिशा के कालाहांडी जिले के लांजीगढ़ में 5 एमटीपीए एल्युमिना रिफाइनरी के चालू होने के साथ जुड़ा हुआ है। इससे कच्चे माल और वस्तुओं की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित होगी। इसके अलावा, यह कंपनी के 2050 तक या उससे पहले नेट ज़ीरो कार्बन बनने के लक्ष्य के अनुरूप है, क्योंकि नई रेलवे लाइन एक साल में 262 टन कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन कम करेगी।

यह नई शुरु की गई 13.4 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन वेदांता लांजीगढ़ की लॉजिस्टिक्स संचालन के लिए 100 प्रतिशत रेल को-एफिशिएंसी की दिशा में एक अहम् उपलब्धि है, जो यह सुनिश्चित करती है कि माल की सारी आवाजाही रेल के जरिए हो। इसके अलावा, इन-प्लांट यार्ड के भीतर छह नई लूप लाइनें शुरु की गई हैं, जिन्हें एक उन्नत इलेक्ट्रॉनिक सिग्नलिंग सिस्टम की मदद मिलती है। इस विकास से प्लांट की क्षमता सालाना 25 मिलियन टन कच्चे माल और वस्तुओं को संभालने की है, जो बेहतर दक्षता के साथ प्रति दिन 20 रेक को समायोजित करता है।
इस प्रोजेक्ट की एक खासियत रिले रूम इंटरलॉकिंग (आरआरआई) से इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग (ईआई) की ओर बढ़ते हुए सिग्नलिंग सिस्टम को मैनुअल से डिजिटल में बदलना है, जो रेल प्रचालन में बेहतर डिजिटलीकरण को दर्शाता है। इस अत्याधुनिक अपग्रेड से सुरक्षा मजबूत हुई है, प्रचालन दक्षता बढ़ी है और इससे उपकरणों की उम्र में भी इजाफा होगा।
इस उपलब्धि पर वेदांता एल्युमीनियम के मुख्य प्रचालन अधिकारी सुनील गुप्ता ने कहा, ’’वेदांता लांजीगढ़ में 13.4 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन का आरंभ होना एक परिवर्तनकारी कदम है, जिससे लॉजिस्टिक्स सुव्यवस्थित होगा, टर्नअराउंड समय कम लगेगा और हमारे दीर्घकालिक उत्पादन लक्ष्यों की प्राप्ति में मदद मिलेगी, साथ ही डिजिटल इनोवेशन एवं सुरक्षित प्रचालन के लिए हमारी प्रतिबद्धता और भी ज्यादा पुख्ता होगी।’’
उन्नत डिजिटल प्रचालन के साथ अत्याधुनिक रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को एकीकृत करके वेदांता एल्युमीनियम, एल्युमीनियम उद्योग में नए मानक स्थापित करना जारी रखे हुए है। इस विस्तार से आपूर्ति श्रृंखला की दक्षता में वृद्धि होगी और भारत के औद्योगिक विकास एवं वृद्धि में कंपनी का योगदान और भी ज्यादा मजबूत हो सकेगा।