डीएसपी ट्रैफिक द्वारा पैदल पेट्रोलिंग करते हुए नगर पालिक निगम के साथ अतिक्रमण पर प्रभावी कार्यवाही

बिलासपुर, 19 मई (वेदांत समाचार)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्रीमती पारुल माथुर द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था में और अधिक सुधार किए जाने एवं आम रास्तों पर खड़ी किए जाने वाले बेतरतीब दुपहिया एवं कार आदि वाहनों पर प्रभावी कार्यवाही के साथ-साथ आवागमन के मार्गों को सुगम एवं व्यवस्थित किए जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए है,

इसी तारतम्य में आज प्रातः 10 बजे यातायात के उप पुलिस अधीक्षक श्री संजय साहू द्वारा कोतवाली चौक से पैदल पेट्रोलिंग करते हुए , नगर पालिक निगम बिलासपुर के अतिक्रमण दस्ते के साथ शहर के व्यवसायिक क्षेत्र बिलासा चौक ,बाल्मीकि चौक, बृहस्पति बाजार सहित लाल बहादुर स्कूल रोड में मुख्य मार्गों में लगने वाले फल ठेले,गुमटी एवं दुकान संचालक द्वारा सामान रोड़ पर निकालकर व्यवसाय किए जाने से आम नागरिकों को आवागमन में असुविधा का सामना करना पड़ता है जिस पर आज यातायात पुलिस द्वारा पैदल पेट्रोलिंग कर अतिक्रमण पर प्रभावी कार्यवाही के साथ दुकान संचालको को समझाइश भी दी गई , इस कार्यवाही में यातायात अन्य अधिकारियों में उप निरीक्षक श्री उमा शंकर पांडेय व एच एस ठाकुर प्रधान आरक्षक पुरेंद्र सिंह, आरक्षक सुनील राठौर, तथा अन्य स्टाप के साथ नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी व टीम साथ रहे।

अतिक्रमण कार्यवाही के साथ-साथ यातायात कार लिफ्टर क्रेन एवं बाइक लिफ्टर पेट्रोलिंग द्वारा प्रतिदिन की तरह आम रास्तों पर खड़ी नोपार्किंग में कार व मोटरसाइकिल को लिफ्ट किया जा कर कार्यवाही की गई आज की सघन कार्यवाही में 54 नोपार्किंग में कार्यवाही करते हुए कुल 94 वाहनों से 31,900 रुपये प्रशमन शुल्क की कार्यवाही की गई।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]