रायगढ़ । शिक्षक भगवान का दिया एक सुंदर उपहार है। एक शिक्षक भगवान की तरह होता है क्योंकि भगवान पूरे संसार का निर्माता होता है और एक शिक्षक अच्छे राष्ट्र का निर्माता होते हैं। एक विद्यार्थी के जीवन में शिक्षक एक ऐसा महत्वपूर्ण प्राणी होता है जो अपने ज्ञान, धैर्य, और देख-भाल से उसके पूरे जीवन को एक मजबूत आकार देता है। चाणक्य ने भी कहा है के एक शिक्षक के गोद मे निर्माण और प्रलय दोनो पलते हैं। जीवन मे शिक्षको का कार्य सिर्फ शिक्षण ही नही अपितु उसके अलावा समाज ने घटित समस्याओं पर प्रकाश डाल उसके निराकरण के लिए आगे आना भी होता है।
र्तमान समय मे शिक्षण और शिक्षक के रूप मे भी परिवर्तन आया है, आज विद्यालय के अलावा कोचिंग संस्थानों ने भी छात्रों के तैयारी का बीड़ा अपने सर उठाया है, उन्ही मे से एक नाम है रायगढ़ स्थित “मोक्ष IAS. जहां बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के साथ सामाजिक कर्तव्यों के निर्वहन के लिए भी प्रेरित किया जाता है। वर्तमान उदाहरण रायगढ़ शहर मे पर्यावरण बचाने शिक्षकों ने छात्रों के साथ मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को पर्यावरण का महत्व समझाते हए इसे बचाने की अपील की।
मोक्ष आईएएस ने बनाई मानव श्रृंखला
कोचिंग सेंटर के संचालक के.डी एवं दिलीप मंथन के नेतृत्व मे मोक्ष आईएएस के स्टूडेंट्स भी रायगढ़ कलेक्टोरेट के पास अम्बेडकर चौक मे मानव श्रृंखला बनाकर पर्यावरण बचाने आम नागरिकों से अपील की। उक्त मानव श्रृंखला को शहर के आम नागरिकों का भी अपार समर्थन मिला तथा बुद्धिजीवी वर्ग ने भी साधुवाद दिया।
[metaslider id="347522"]