कोरबा,19 मई (वेदांत समाचार)। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा0पु0से0) द्वारा अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु आदेश दिया गया था। जिसके पालन में समय समय पर थाना दीपका द्वारा कार्यवाही किया जाता रहा है उक्त आदेश के पालन हेतू क्षेत्र मे मुखबीरो की तैनाती भी की गई है । बीती रात गेवरा खदान में डीजल चोर अपने कैम्पर वाहन से अंदर घुसकर खदान के अंदर खडे वाहनों से डीजल की चोरी कर रहे थे। तभी करीब 11:30 बजे मुखबीर से सूचना मिला कि एक सिल्वर रंग की कैम्पर वाहन डीजल चोरी करने गेवरा खदान में घुसी है।
सूचना पर थाना प्रभारी दीपका अविनाश सिंह रात्रि गस्त कर रहे स्टॉफ सउनि मनोज मिश्रा, आर0 713 सुजीत पाटले, सैनिक निर्मल सिदार के साथ गेवरा खदान के डम्पिंग यार्ड में गये जहॉ पर डीजल चोर पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी को देखकर खदान में कैम्पर वाहन के साथ भागने लगे पुलिस पार्टी भी चोरों का पीछा करती रही करीब 15 मिनट बाद डीजल चोर खदान में अपना वाहन छोडकर अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गये पुलिस पार्टी ने कैम्पर वाहन को अपने कब्जे में ले लिया। जिसमें 35-35 लीटर के 20 जरीकेन में करीब 700 लीटर डीजल मिला जिस पर थाना दीपका में अपराध क्रमांक – 81/2022, धारा 447,379 भादवि में अज्ञात आरोपियों के विरूध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना किया जा रहा है। साथ हि बिना नंबर कैम्पर वाहन का इंजिन व चेचिस नंबर के आधार पर वाहन स्वामी का पतासाजी किया जा रहा है।
[metaslider id="347522"]