भिलाई । भिलाई नागरिक सहकारी बैंक भिलाई में बुधवार को संचालक मंडल की बैठक में पदाधिकारियों का चुनाव हुआ। निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार बनज द्वारा नामांकन फार्म की जांच के उपरांत चुनाव संपन्न कराया गया।
चुनाव में सर्वसम्मति से पोषण लाल वर्मा को अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया एवं उपाध्यक्ष पद पर बीसी यादव उपाध्यक्ष महिला पद पर श्रीमती प्रगति सिंह को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। सामान्य वर्ग संचालक मंडल सदस्य के 4 पदों पर संतोष कुमार दुबे, जितेंद्र उपाध्याय, सुशील कुमार कटियार, आरएन सिंह को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
अनुसूचित जाति वर्ग संचालक मंडल सदस्य के 2 पदों पर श्रीमती अमृता बंजारे एवं सीमांचल बेहरा को जहां निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग संचालक मंडल सदस्य के 2 पदों पर सुरेश देवांगन एवं साजिद खान को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। इस प्रकार कुल 11 पदों पर निर्वाचन संपन्न हुआ।
उसके पश्चात सभी निर्वाचित संचालक मंडल की बैठक पोषण लाल वर्मा की अध्यक्षता में हुई एवं विभिन्न सोसायटीयों के लिए 5 प्रतिनिधियों का चुनाव किया गया जिसमें कामेश्वर तिवारी जला सहकारी संघ मर्यादित दुर्ग, समय लाल साहू जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग, हरेंद्र यादव छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित रायपुर, रघुवंश सिंह छत्तीसगढ़ शहरी सहकारी बैंक मर्यादित रायपुर, आरके सिन्हा नेशनल फेडरेशन आफ अर्बन कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड नई दिल्ली का प्रतिनिधि चुना गया। निर्वाचन संपन्न होने के पश्चात निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार बनज द्वारा निर्वाचित पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
[metaslider id="347522"]