नई दिल्ली. महंगाई से परेशान जनता को एक बार फिर रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाकर बड़ा झटका दिया गया है. अब देश के अधिकतर शहरों में घरेलू गैस सिलेंडर (LPG) का मूल्य 1,000 रुपये से ऊपर पहुंच गया है.
पेट्रोलियम कंपनियों ने बृहस्पतिवार सुबह घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 3.50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी. इसके बाद 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 1,000 रुपये के पार हो गई. घरेलू सिलेंडर के अलावा आज से कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में भी वृद्धि हो गई है. दोनों ही तरह के सिलेंडर पर नई दरें आज से ही देशभर में लागू हो गई हैं. अब लोगों को 14.2 किलोग्राम और 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर के लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी.
कितना पहुंचा घरेलू सिलेंडर का रेट
तेल कंपनियों की ओर से कीमतें बढ़ाने के बाद 14.2 किलोग्राम वाला घरेलू गैस सिलेंडर 3.50 रुपये महंगा होकर दिल्ली और मुंबई में 1,003 रुपये में बिकेगा. इसके अलावा चेन्नई में यह घरेलू गैस सिलेंडर 1,018.50 रुपये पहुंच जाएगा, जबकि कोलकाता में घरेलू गैस सिलेंडर का ताजा रेट 1,029 रुपये हो गया है. गौरतलब है कि 7 मई को भी घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की वृद्धि की गई थी. इसके बाद इसकी कीमत 999.50 रुपये पहुंच गई थी.
कॉमर्शियल सिलेंडर पर कितना पहुंचा खर्च
पेट्रोलियम कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में आज कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में भी 8 रुपये की वृद्धि की है. इस बढ़ोतरी के बाद 19 किलोग्राम वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर अब दिल्ली में 2,354 रुपये के भाव पर मिलेगा. इसी तरह, कोलकाता में कॉमर्शियल सिलेंडर का ताजा मूल्य बढ़कर 2,454 रुपये हो गया है, जबकि मुंबई में इसके लिए 2,306 रुपये चुकाने होंगे. चेन्नई में भी 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतें बढ़ी हैं और इसका नया रेट 2,507 रुपये पहुंच गया है.
एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इस महीने दूसरी बार बढ़ोतरी की गई है. कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की बात करें तो 1 मई को इसकी कीमतों में 102.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. इसके साथ ही 5 किलोग्राम वाले छोटे सिलेंडर की कीमत में भी बढ़ोतरी कर 655 रुपये रेट कर दिया गया था. 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की बात करें तो 7 मई को इसकी कीमतों में 50 रुपये की वृद्धि हुई थी.
हालांकि, तेल कंपनियां अभी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं कर रही हैं, लेकिन इस बीच सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़ाने के साथ ही एलपीजी सिलेंडर पर भी ज्यादा रेट वसूलना शुरू कर दिया है.
[metaslider id="347522"]