बिलासपुर। पांच दिन पहले जेल में बंदी छोटेलाल यादव की मौत का मामला अभी थमा नहीं है कि इधर एक और बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 14 मई को उसे रेलवे पुलिस ने चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। 16 को उसे गंभीर हालत में सिम्स लाया गया था। यहां बुधवार की शाम को उसकी मौत हो गई। यहां से वह अकेले बिलासपुर में आकर मजदूरी करता था। मालगाड़ियों से खाद उतारकर वह ट्रकों में भरता था। रहने के लिए यहां किराए से मकान ले लिया था। 14 मई को रेलवे पुलिस ने चोरी के मामले में उसे गिरफ्तार किया था। उसी दिन उसे जेल दाखिल कराया गया था।
जेल दाखिल कराने से पहले उसका मुलाहिजा हुआ था। इसमें उसे बिल्कुल स्वस्थ्य बताया गया था। जेल जाने के बाद विदेशी राम को जेल हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। दो दिन तक वह यहां पर भर्ती रहा। हालत में सुधार नहीं हुआ तो उसे 16 मई को सिम्स लाया गया था। यहां उसका इलाज चल रहा था। बुधवार 18 मई की शाम को उसकी मौत हो गई। अस्पताल से मर्ग की सूचना सिविल लाइन थाने को भेजी गई। विदेशी राम के भाई मानु केंवट के अनुसार कोनी पुलिस से भाई की मौत की सूचना मिली तो वह सिम्स गया। सिम्स चौकी पुलिस ने उसे बताया कि विदेशी राम की मौत कुत्ता काटने से हुई है। जेल में उसे किसी कुत्ते ने काट लिया था।
[metaslider id="347522"]