​​​​​​​मुख्यमंत्री से सुकमा में सहायक आरक्षकों के परिजनों ने की मुलाकात

सहायक आरक्षकों के वेतन भत्ते वृद्धि एवं पदोन्नति का लाभ देने की घोषणा के लिए मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार

रायुपर, 18 मई (वेदांत समाचार) I

सहायक आरक्षकों
के वेतन भत्ते वृद्धि एवं पदोन्नति का लाभ देने

 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज सुकमा में सहायक आरक्षकों के परिजनों ने मुलाकात की। सहायक आरक्षकों के परिजनों ने उनके वेतन भत्ते वृद्धि एवं पदोन्नति का लाभ देने की घोषणा के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री द्वारा डिस्ट्रिक्ट सुरक्षा बल गठन के संवेदनशील निर्णय से सहायक आरक्षकों को वेतन भत्ते वृद्धि एवं पदोन्नति का लाभ मिलेगा। एन्टी नक्सल अभियान में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे सहायक आरक्षकों के हित में डिस्ट्रिक्ट सुरक्षा बल गठन का फैसला लिया गया है। इस वर्ष के बजट में डिस्ट्रिक्ट सुरक्षा बल गठन का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री को सहायक आरक्षक परिवार के बच्चों ने प्रेमपूर्वक गुलाब का फूल भेंट किया तो उन्होंने बच्चों को चॉकलेट देकर आशीर्वाद दिया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]