निगम द्वारा लगातार की जा रही टुल्लू पंप जप्त करने की कार्यवाही

कोरबा,18 मई (वेदांत समाचार)। आयुक्त प्रभाकर पांडे के निर्देश पर निगम के जल प्रदाय विभाग के अमले द्वारा पाइप लाइनों, नल कनेक्शनों में टुल्लू पंप लगाने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी कड़ी में आज वार्ड क्रमांक 17 ,18 पथरीपारा क्षेत्र एवं वार्ड क्रमांक 14 पंप हाउस मैगजीन भाठा में यह कार्यवाही की गई तथा टुल्लू पम्पो को जप्त किया गया। नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र में पाइप लाइनों के माध्यम से नियमित रूप से सुबह शाम पेयजल की आपूर्ति की जाती है तथा निगम का निरंतर प्रयास रहता है कि आम नागरिकों को पर्याप्त पेयजल प्राप्त हो, उन्हें पानी की कमी ना पड़े किंतु कतिपय लोगों द्वारा पाइपलाइन ,नल कनेक्शनों में घरों के बाहर व अंदर टुल्लू पंप लगाया जा रहा है,

जिसके परिणाम स्वरूप अन्य नागरिकों को घरों में पानी का प्रेशर कम हो जाता है, उनके घरों में कम प्रेशर से पानी पहुंचता है ,जिससे अनावश्यक असुविधा लोगों को होती है, इसकी शिकायत को पूरी गंभीरता से लेते हुए आयुक्त श्री प्रभाकर पांडे ने टुल्लू पंप लगाने वालों पर त्वरित कार्यवाही करने एवं टुल्लू पंप जप्त करने के आदेश निगम अमले को दिए थे। निगम के जल प्रदाय विभाग के अधिकारी कर्मचारी लगातार कार्यवाही कर रहे हैं ,आज इसी कड़ी में वार्ड क्रमांक 17, 18 पथरी पारा व वार्ड क्रमांक 14 पंप हाउस मैगजीन भट्ठा मैं टुल्लू पम्पो की जप्ती की गई।

नलों में टुल्लू पंप न लगाएं, असुविधा पैदा ना करें — पाइप लाइनों ,नल कनेक्शनों मे टुल्लू पंप लगाकर पानी खींचने वालो को हिदायत देते हुए आयुक्त श्री प्रभाकर पांडे ने कहां है कि नल कनेक्शनों में टुल्लू पंप लगाकर निगम की पेयजल व्यवस्था में व्यवधान उपस्थित न करें, इससे अन्य नागरिकों के घरों में पानी का प्रेशर कम होता है ,उन्हें कम पानी मिलता है तथा अनावश्यक परेशानी होती है। उन्होंने कहा है कि निगम अमले द्वारा इस पर कार्यवाही की जा रही है टुल्लू पंप जप्त करने के साथ ही नल कनेक्शन का विच्छेदन भी किया जा सकता है ,अतः नलों में टुल्लू पंप न लगाएं, निगम की जलापूर्ति व्यवस्था में सहयोग दें एवं निगम द्वारा की जाने वाली कार्यवाही से होने वाली असुविधा से बचें।