दुर्ग । बिजली संबंधित समस्याओं को लेकर विद्युत विभाग के अधिकारी एवं अभियंताओं के साथ आज कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने बैठक का आयोजन किया। बैठक में विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई, जिसमें लो वोल्टेज से लेकर ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने को लेकर समीक्षा हुई।
कलेक्टर ने इस अवसर पर संबंधित अधिकारियों को गर्मी और आने वाले बारिश के मौसम को ध्यान में रखकर व्यवस्था को दुरूस्त करने की बात कही। गर्मी में आम नागरिकों को लो-वोल्टेज और पावर कट जैसे समस्याओं का सामना न करना पड़े इसके लिए उन्होंने सतत् मॉनिटरिंग की बात कही। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि लगातार आ रही बिजली से संबंधित समस्याओं को लेकर निकट भविष्य में कमी आनी चाहिए और ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए। मीटिंग में उन्होंने जन चौपालों में आ रही बिजली संबंधित प्रकरणों के निराकरण त्वरित किए जाएं, इस बात पर भी जोर देने के लिए कहा।
इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता विद्युत विभाग ने बताया कि चार नए सब स्टेशनों का कार्य मेड़ेसर, झीट, कुगदा, जामगॉव में किया जा चुका है और तेलीगुंडरा में आगामी कार्य करने के निर्देश है।
उन्होंने चरौदा, छावनी, हथखोज, बघेरा और बोरसी में लोड अनुरूप अतिरिक्त ट्रांफार्मर के कार्य पूर्ण होने की बात भी कही और बताया कि छावनी में ट्रांसफार्मर का कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि विद्युत आपूर्ति में कोई व्यवधान हो तो इसे तत्काल दूर करने के लिए विभाग द्वारा कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। कार्यालय में स्थित कंट्रोल रूम के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है। यदि कोई उपभोक्ता बिजली संबंधित शिकायत दर्ज कराना चाहता है तो वह 1912 डायल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है, दर्ज शिकायत पर तत्काल निस्तारण किया जाएगा।
[metaslider id="347522"]