अशोक लेलैंड ने हासिल की एक और उपलब्धि, ‘एक्सकॉन-2022’ में किया ‘सीएनजी इंजन एच सीरीज’ का प्रदर्शन

चेन्नई, 18 मई 2022- हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी और भारत के प्रमुख वाणिज्यिक वाहन निर्माता अशोक लेलैंड ने आज भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित ‘एक्सकॉन-2022’ ‘सीएनजी इंजन एच सीरीज’ का प्रदर्शन किया। ऑटो बीएस सिक्स इंजन के मजबूत विकास के आधार पर ‘सीएनजी इंजन एच सीरीज’ (4 और 6 सीवाईएल ब्लस) को ऑफ हाईवे/सीईवी क्लाइंट्स के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह प्रोडक्ट सीईवी/माइनिंग और ऑफ हाईवे सेगमेंट में अपनी तरह का पहला है।

एच सीरीज सीएनजी इंजन में कई विशेषताएं हैं, जिनमें ईसीयू-नियंत्रित गैस रिसाव का पता लगाना शामिल है। साथ ही इसकी अन्य खूबियों मंे शामिल हैं- रखरखाव मुक्त इंजन, बेहतर कोल्ड स्टार्ट केपेसिटी, 1200आरपीएम से 2000आरपीएम तक बढ़ाया लोअर एंड टॉर्क और फ्लैट टॉर्क, बेहतर फ्यूल इकोनॉमी के लिए गियर आधारित टोर्क नियंत्रण, सीएनजी संचालन के लिए टिकाऊ इंजन वाल्व और वाल्व सीटें, सीईवी एप्लीकेषन के लिए प्रमाणित, टिकाऊ इंजन, टर्बाेचार्ज्ड इंजन जो देता है हायर टॉर्क, ईंधन दक्षता, बेहतर सुगमता और ट्रैन्षंट रेस्पॉन्स। सीएनजी इंजन एच सीरीज एससीआर या डीपीएफ के बिना सीईवी वी मानकों को भी पूरा करता है और इसमें भरोसेमंद प्रदर्शन के लिए प्रमाणित मल्टीपॉइंट क्रमिक गैस इंजेक्शन की तकनीक भी है। साथ ही इसमें है 500 घंटे का ऑयल ड्रेन इंटरवेल और यह अपने सेगमेंट में अधिकतम शक्ति से भी सुसज्जित है।

अशोक लेलैंड के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन धीरज हिंदुजा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘इंजीनियरिंग में अशोक लेलैंड की विशेषज्ञता के कारण ही आज कंपनी सीएनजी इंजन क्षेत्र में एक प्रमुख कंपनी के रूप में खुद को स्थापित करने में कामयाब रही है, और हम सीएनजी इंजन और टैक्नोलॉजी सॉल्यूषंस के हमारे पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए इस कामयाबी को जारी रखने की इच्छा रखते हैं। अशोक लेलैंड का लक्ष्य भारत के सीएनजी इंजन क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाना और ‘मेक इन इंडिया’ के अभियान में अग्रणी कंपनियों में से एक बनना है।’’

इस अवसर पर उपस्थित अशोक लेलैंड के सीटीओ डॉ एन सरवनन ने कहा, ‘‘अशोक लेलैंड का विश्व स्तर के प्रोडक्ट्स के साथ ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने का ट्रैक रिकॉर्ड है। ये ऐसे प्रोडक्ट्स हैं जो हर लिहाज से फायदेमंद साबित हुए हैं। बेहतर ईंधन दक्षता और वैकल्पिक ईंधन के उपयोग की बढ़ती आवश्यकता के साथ, हमारे पास ऐसी टैक्नोलॉजी से संबंधित एक ठोस और मजबूत पोर्टफोलियो है। हम इस सेगमेंट में बाजार में अग्रणी होने की इच्छा रखते हैं, क्योंकि वैकल्पिक ईंधन वाले इंजनों की जरूरत बढ़ रही है।’’

लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए राजेश आर, वीपी डिफेंस और पीएसबी, अशोक लेलैंड ने कहा, ‘‘आज, हमने सीएनजी इंजन एच सीरीज पेश की है, जो इस क्षेत्र के लिए पहला है और इसमें निर्माण उपकरण बाजार के लिए कई एप्लीकेषंस होंगे। इस तरह हम अपने ब्रांड लोगो ‘आपकी जीत-हमारी जीत’ के वादे पर खरे उतरे हैं। हमारा लक्ष्य ऐसे इनोवेटिव प्रोडक्ट प्रदान करना है जो हमारे ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करते हैं। ‘सीएनजी इंजन एच सीरीज’ हमें सीएनजी और वैकल्पिक ईंधन से संबंधित टैक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक मजबूत ताकत बनने में मदद करेगा। इनोवेटिव इंजन लाइन में यह इंजन नवीनतम है। इसके माध्यम से निर्माण उपकरण उद्योग की बढ़ती जरूरतों के लिए विभिन्न एप्लीकेषंस का उपयोग किया जा सकता है।’’

भारत में 25 वर्षों के सीएनजी अनुभव के साथ, 24/7 सपोर्ट के साथ एक अखिल भारतीय सेवा नेटवर्क, और इन-हाउस विकास क्षमताओं के साथ, अशोक लेलैंड ने प्रोडक्ट लाइनों का विस्तार करने और तेजी से बढ़ते सीएनजी इंजन बाजार में अपनी मौजूदगी का विस्तार करने की योजना बनाई है। 11वां अंतरराष्ट्रीय निर्माण उपकरण और निर्माण प्रौद्योगिकी व्यापार मेला-  ‘एक्सकॉन-2022’ 17 मई से 21 मई तक बैंगलोर अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी केंद्र (बीआईईसी), बेंगलुरु में हो रहा है, और इसमें अशोक लेलैंड का स्टाल नंबर बी20, हॉल 01 है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]