भेंट-मुलाकात अभियान का दूसरा चरण आज से शुरू, बस्तर में योजनाओं की जमीनी हकीकत देखेंगे CM भूपेश बघेल

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल( chief minister bhupesh baghel) के भेंट-मुलाकात अभियान का दूसरा चरण आज से शुरू होकर 2 जून तक चलेगा।

भेंट-मुलाकात के दूसरे चरण की शुरूआत कोंटा विधानसभा( vidhansabha) से होगी। भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान मुख्यमंत्री आम जनता से सीधे रूबरू होंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम (program) अनुसार मुख्यमंत्री आज रायपुर से पूर्वान्ह 10.30 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर 12 बजे कोंटा पहुंचेंगे। यहां आम जनता से भेंट-मुलाकात एवं शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री 1.40 बजे कोंटा विधानसभा क्षेत्र के छिन्दगढ़ पहुंचेंगे और वहां लोगों से भेंट-मुलाकात करने के बाद 3.30 बजे सुकमा पहुंचेंगे।

पुलिस लाईन( police line)स्थित आफिसर्स मेस का लोकार्पण

मुख्यमंत्री सुकमा में पुलिस लाईन स्थित आफिसर्स मेस का लोकार्पण, शहीद पार्क में गांधी जी की प्रतिमा का अनावरण एवं सी-मार्ट का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 5.20 बजे से शाम 7.20 बजे तक सुकमा में विभिन्न प्रतिनिधिमंडल से भेंट-मुलाकात करने के बाद राजीव भवन का अवलोकन एवं जनप्रतिनिधियों से भेंट-मुलाकात करेंगे।