रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को दिवंगत कैप्टन गोपाल कृष्ण पंडा के रायपुर मौलश्री विहार स्थित आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कैप्टन पंडा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान उन्होंने कैप्टन पंडा के परिजनों से मिल कर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की और उन्हें ढांढस बंधाया।
राज्य सरकार के विमानन विभाग के सीनियर पायलट कैप्टन गोपाल कृष्ण पंडा लंबे समय से मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर पायलट थे। 12 मई की रात रात्रिकालीन उड़ान की प्रशिक्षण शार्टी के दौरान हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। आनन-फानन में उसमें सवार कैप्टन पंडा और नागरिक विमानन महानिदेशालय के प्रशिक्षक कैप्टन ए.पी. श्रीवास्तव को अस्पताल पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
दुर्घटना के समय मुख्यमंत्री दिल्ली से उदयपुर की यात्रा पर थे। वे वहां 13 से 15 मई तक आयोजित कांग्रेस के नव संकल्प चिंतन शिविर में शामिल होने पहुंचे थे। शिविर खत्म होने के बाद 15 मई की रात मुख्यमंत्री रायपुर वापस लौटे। मंगलवार को उन्होंने दिवंगत कैप्टन पंडा के घर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष और क्षेत्रीय विधायक कुलदीप जुनेजा, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू और सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी भी मौजूद थे।
रास्ते में मिली थी हेलीकॉप्टर क्रैश की सूचना
बताया जा रहा है, 12 मई की शाम 7 बजे से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली के सराय रोहिल्ला स्टेशन से चेतक एक्सप्रेस में सवार हुए थे। उस ट्रेन में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी सहित सभी प्रमुख नेता मौजूद थे। रास्ते में उनको सरकारी हेलीकॉप्टर क्रैश हो जाने की जानकारी मिली। उसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपना पहला शोक संदेश जारी किया था।
[metaslider id="347522"]