‘निजात साप्ताहिक कार्यक्रम’’ के तहत IAS-IPS-CGPSC की तैयारी हेतु कैरियर गाईड लाइन का किया गया आयोजन

दिग्विजय महाविद्यालय परिसर में पुलिस अधिकारीयों द्वारा दिया गया प्रतियोगी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण टिप्स

राजनांदगांव, 16 मई (वेदांत समाचार)। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन में राजनांदगांव पुलिस द्वारा ड्रग्स, नारकोटिक्स व अवैध नशे के खिलाफ ‘‘निजात’’ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत ‘‘निजात साप्ताहिक कार्यक्रम’’ के तीसरा दिन दिनांक 16.05.2022 को दिग्विजय महाविद्यालय परिसर में महाविद्यालय के प्राचार्य, पुलिस अधिकारीयों व कोचिंग संस्थानों के संचालकों के सहयोग से कैरियर गाइडेंस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें शहर के विभिन्न महाविद्यालयों एवं विभिन्न कोचिंग सेंटरों में शिक्षा प्राप्त व प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय (आईपीएस), उप पुलिस अधीक्षक अजाक सुश्री तनु प्रिया ठाकुर(सीपीएस) एवं महानदी कैरियर एकेडमी के संस्थापक संजय जैन के द्वारा IAS-IPS-CGPSC, SUB-INSPECTOR, CG VYAPAM एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु महत्वपूर्ण टिप्स दिये, जिससे बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला। साथ ही नशा से दुर रहने एवं नशीले पदार्थों से होने वाले दुष्प्रभावों को भी बताया गया, ताकि कैरियर बनाने की तैयारी में विद्यार्थीयों का ध्यान अपने लक्ष्य से ना भटक पाये।