Google का एक्शन! हटाए जा रहे हैं 9 लाख ऐप्स, अगर आपने भी किया है इंस्टॉल तो हो जाएं सावधान

Google एक्शन के मूड में है. कुछ दिन पहले ही गूगल ने कुछ ऐप्स पर बैन लगाया था. अब वो करीब 9 लाख ऐप्स को हटाने की प्लानिंग कर रहा है. हो सकता है कि इनमें से कुछ ऐप्स आपने डाउनलोड किए हों. इसलिए थोड़ा सतर्क रहें, क्योंकि कंपनी ने यूजर्स की सुरक्षा के लिए ऐसा फैसला उठाना पड़ रहा है. आइए जानते हैं इस खबर को डिटेल में…

गूगल प्ले स्टोर से हटाए जाएंगे करीब 9 लाख ऐप

गूगल प्ले स्टोर से करीब नौ लाख ऐसे ऐप को हटाने की तैयारी कर रहा है, जिनके अपडेट नहीं जारी किए जा रहे हैं. एंड्रायड अथॉरिटी के मुताबिक, ऐसा करने से गूगल ऐप स्टोर पर से ऐप्स की संख्या एक तिहाई कम हो जाएगी. इससे पहले एप्पल ने भी अपने प्ले स्टोर से ऐसे ऐप को हटाने का निर्णय लिया था, जिसने गत दो साल से कोई अपडेट जारी नहीं किया था. एप्पल ने उन सभी ऐप निर्माताओं को ईमेल भेजकर इसकी सूचना भी दी थी.

यूजर्स नहीं कर पाएंगे डाउनलोड

सीनेट के मुताबिक, गूगल और एप्पल अपने यूजर्स की सुरक्षा के लिए ये कदम उठा रहे हैं. गूगल उन ऐप्स को अपने प्लेस्टोर पर हाइड कर देगा, जिनके अपडेट जारी नहीं किए गए हैं. ऐसा करने से यूजर्स उसे डाउनलोड नहीं कर पाएंगे.

रिपोर्ट के मुताबिक, पुराने ऐप सुरक्षा को बढ़ाने के लिए एंड्राएड और आईओएस में आए बदलावों, नए एपीआई और नई मेथर्ड्स का लाभ नहीं उठाते हैं. इसी वजह से पुराने ऐप सुरक्षा की दृष्टि से कमजोर हैं, जबकि नए ऐप में यह कमी नहीं होती है.