KORBA : सड़क सुरक्षा मोटर साइकिल यात्रा कार्यक्रम का किया गया सफल आयोजन

कोरबा,15 मई ( वेदांत समाचार) “आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर” के अंतर्गत चौरसिया पेट्रोल पंप में सड़क सुरक्षा मोटर साइकिल यात्रा कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में पेट्रोल पंप की संचालिका सुश्री रितु चौरसिया उपस्थित थी। उन्होंने यह सड़क सुरक्षा मोटर साइकिल यात्रा कार्यक्रम अपने पेट्रोल पंप में कराने के लिए सहर्ष स्वीकृति बहनों की दी। और उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि यह बहुत ही सराहनीय कार्य है जो वाहन चलाने वालो को इस कार्यक्रम के माध्यम से सुरक्षा के बारे में अवगत करा रहे है।


बी.के. जीतेष्वरी बहन ने सुरक्षा बारे में बताया कि हमें कम स्पीड में गाड़ी चलानी है, हेलमेट पहनना है, सीट बेल्ट लगानी है, जिससे कि दुर्घटनायें न हो और हम अपनी मंजिल तक सुरक्षित पहुॅच सके। क्योंकि यह जीवन केवल हमारा नही है इस पर परिवार, समाज एवं देष का भी अधिकार है। आगे बी.के. लीना बहन ने आध्यात्मिक ज्ञान का महत्व बताया कि आध्यात्मिक ज्ञान हमारे जीवन के लिए अति आवष्यक है क्योंकि यह जीवन भी एक सफर है और इस जीवन यात्रा में भी हमें सुरक्षित रहना है इसके लिए हमें आध्यात्मिक ज्ञान को जीवन में आत्मसात् करने की आवष्यकता है। आध्यात्मिक ज्ञान माना अपने को जानना कि मै एक अविनाषी आत्मा हॅू और मुक्ष आत्मा का पिता निराकार परमात्मा षिव है। जिसे सभी धर्म वाले परमात्मा को ज्योति के रुप में मानते है। और हमारा यह जीवन केवल भौतिक साधन संग्रह करना नही है। बल्कि दिव्य गुणों से सजाना है जिसे देखकर हर कोई इसे अपने जीवन में लाने की इच्छा रखें। एवं ब्रम्हाकुमार भाईयों ने पेट्रोल पंप में आने वाले को पाम्पलेट देकर इसका महत्व बताया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]