सेंट जेवियर पब्लिक स्कूल कोरबा में समर कैंप का आयोजन

कोरबा ,14 मई (वेदांत समाचार)। सेंट जेवियर पब्लिक स्कूल कोरबा में 15 दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा बारहवीं तक के लगभग 500 बच्चे भाग ले रहे हैं यह समर कैंप दिनांक 8 मई 2022 से संचालित है जोकि 22 मई 2022 तक चलेगी। इस कैंप में बच्चों को नए क्रियात्मक चीज सिखाई जा रही है जिसमें सबसे महत्वपूर्ण है पढ़ाई कंप्यूटर कोडिंग जोकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के अंतर्गत आता है आज पूरे विश्व में कोडिंग एक बहुत महत्वपूर्ण विषय हमारे बच्चों के लिए बन चुकी है और वह कंप्यूटर कोडिंग हम इस समर कैंप में बच्चों को सिखा रहे हैं ।

लगभग 40 से 50 तरह के नए-नए सेल्फ डिफेंस स्पोर्ट्स कलात्मक एवं विज्ञान से संबंधित एक्टिविटी कराए जा रहे हैं। गत 7 दिवस में बच्चों को बहुत सारे एक्टिविटी कराए जा चुके हैं जिसमें प्रातः काल वैदिक मंत्र के साथ बच्चों को वैदिक मंत्र का उच्चारण कराया जाता है तत्पश्चात योग ध्यान प्राणायाम एवं नैतिक मूल्य के बारे में बच्चों को बहुत सारे चीजें दिखाई जाती है साथ ही साथ बच्चों को सेल्फ डिफेंस की गुण सिखाई जाती जिसमें जूडो कराटे, ताइक्वांडो एवं अन्य कई चीजें बच्चों के सिखाए जा रही है हाथ ही बच्चों को कमांडो ट्रेनिंग भी दी जा रही है बच्चों के शैक्षणिक गतिविधियों में आर्ट एंड क्राफ्ट डांस जुंबा एरोबिक के साथ-साथ वैदिक मैथ रिजनिंग लाइफ स्किल ट्रेनिंग विद्यालय के डायरेक्टर प्रमोद झा, विद्यालय के मैनेजर डॉ डीके आनंद, एवं प्राचार्य श्रीमती लता नारायण पाटील तथा विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का योगदान सराहनीय है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]