बिलासपुर,14 मई (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ में 12 वीं की टॉपर कुंती साव ने 98.20 प्रतिशत लेकर पहले स्थान पर आई हैं। दसवीं में 98% आया था। उनके पिता परमेश्वर साव रोजी मजदूरी करते हैं, माता मोंगरा साव हाउस वाइफ है। रायगढ़ जिले के ग्राम बड़े हल्दी ब्लॉक पुसौर की रहने वाली हैं। छुट्टियों में परिजन के घर बिलासपुर आई है। जिससे वेदांत समाचार के विनीत चौहान संभागीय ब्यूरों ने चर्चा की .
कुंती साव आदर्श ग्राम्य भारती हायर सेकेंडरी स्कूल पुसौर में पढ़ती हैं। चंदन साव उनके भाई है, जो 12 पढ़ रहा है। कुंती आईएएस बनना चाहती है, सिविल सर्विस में जाकर सेवा करना है। आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख को देखकर प्रेरणा मिली है, जिसे सोशल मीडिया में देखकर वाह प्रभावित हुई है, वह रोज 6-7 घण्टे पढ़ती थी और एक्जाम के दिनों में 10 घण्टे पढ़ाई करती थी पिताजी रोजी मजदूरी करते हैं, माँ हाउस वाइफ है। 10 वीं में टॉप 10 में आई थी, तो पढ़ाई में कोई दिक्कत नहीं हुई, क्योंकि उनके टीचर्स ने उन्हें सहयोग किया दत्तक पुत्री शिक्षा सहयोग अभियान समिति के प्रमुख भरत लाल साहू व नेतराम साहू ने सहयोग किया है। भरत लाल साहू कुंती के दादा हैं। आगे की पढ़ाई के लिए सरकार से अपेक्षा है।
[metaslider id="347522"]