CG Board Result 2022: छत्तीसगढ़ 10वीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम आज होंगे जारी, ऐसे चेक करें

CG Board Result 2022: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) की ओर से कक्षा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम आज शनिवार 14 मई, 2022 को जारी किए जाएंगे। बीते कई दिनों से परिणाम को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी। आखिरकार परिणाम जारी होने जा रहे हैं। परिणाम जारी होने के साथ ही उन लाखों छात्रों का इंतजार खत्म हो जाएगा, जिन्होंने इस परीक्षा में भाग लिया था। छात्र परिणाम जारी होने के बाद इसे छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।

कब जारी होंगे परिणाम?


CGBSE की ओर से कक्षा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम को आज शनिवार को दोपहर 12 बजे तक जारी किया जाएगा। बोर्ड द्वारा तय तारीख और समय पर परिणाम को चेक करने का लिंक अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिवेट कर दिया जाएगा। इसके बाद से छात्र अपने परिणाम को रोल नंबर और जन्मतिथि आदि को जानकारी को दर्ज कर के चेक कर सकेंगे। 

यहां देखें परिणाम से जुड़ा हर अपडेट


अमर उजाला अन्य बोर्ड परीक्षा के परिणामों की भांति ही छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा के परिणाम से जुड़ी सभी जानकारी आप तक सबसे पहले पहुंचाएगा। छात्र परीक्षा से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी और अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट पर नजर बनाकर रखें। हम आपको परिणाम से जुड़ा पल-पल का अपडेट देते रहेंगे।

छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट 2022 देखने एवं डाउनलोड करने के स्टेप्स

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके छत्तीसगढ़ बोर्ड  कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणामों की जांच कर सकते हैं :- 

  • सीजीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर जाएं।
  • अब होम पेज पर दिखाई दे रहे दसवीं या 12वीं के संकायवार परिणाम के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपने रोल नंबर और कैप्चा कोड टाइप करें और सबमिट बटन दबाएं।
  • CGBSE परिणाम 2022 आपकी कक्षा के अनुसार स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • पीडीएफ प्रारूप में सीजीबीएसई 12वीं या 10वीं के परिणाम को डाउनलोड करें।
  • साथ ही भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट ले लें।

टॉपर्स को मिलेगी हेलीकॉप्टर राइड


छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बोर्ड की परीक्षाओं में टॉप करने वाले छात्रों को फ्री में हेलीकॉप्टर की सवारी कराने का एलान किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छात्रों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि 10वीं-12वीं कक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार उन्हें फ्री हेलीकॉप्टर राइड कराएगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]