मुख्यमंत्री मितान योजना से घर बैठे सेवायें हो रही है उपलब्ध

रायपुर, 13 मई I छत्तीसगढ़ शासन ने प्रदेश के नागरिकों को शासन की सेवायें घर पर ही उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री मितान योजना शुरू की गई है। योजना की शुरूआत मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने एक मई 2022 को श्रमिक दिवस के अवसर पर की है। इस योजना का उदे्श्य है कि नागरिकों को प्रमुखतः बुर्जुग, दिव्यांगों, निरक्षरों और जरूरतमंदों को घर बैठे आसानी से शासन की सेवाये उपलब्ध कराया जाना है। योजना के प्रथम चरण में प्रदेश के 14 नगर निगमों में 13 प्रकार की सेवायें उपलब्ध कराई जा रही है। इस योजना का शीघ्र ही पूरे प्रदेश में विस्तारित किया जाएगा। शासन के करीब एक सौ सेवाये भी इस योजना के तहत पूरे प्रदेश में देने की योजना है।


    नगरीय प्रशासन विभाग की मुख्यमंत्री मितान योजना के अंतर्गत नागरिकों को मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, दस्तावेजों की नकल और डिजिटाइल्ड (भूमि रिकार्ड की प्रति) मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण और प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र सुधार, मृत्यु प्रमाण पत्र सुधार, विवाह प्रमाण पत्र सुधार आदि सेवाये प्रदान की जा रही है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मितान योजना के जरिए शासकीय सेवाओं का लाभ उठाने के लिए नागरिकों को मितान टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल करना होगा। फोन कॉल के बाद मितान घर पहुंचकर आवश्यक दस्तावेज लेंगे और संबंधित कार्यालय से प्रमाण पत्र बनवाकर घर पहुंचायेंगे। मुख्यमंत्री मितान योजना के शुरू होने से सरकारी प्रक्रिया और आसान हो गई है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]