धनेश्वर राजवाड़े,कोरबा, 11मई ( वेदांत समाचार )। नव गठित तहसील सीपत में राजस्व संबंधित समस्याओं के तीव्र निराकरण हेतु तहसीलदार शशिभूषण सोनी ने पहल की है जिसमे उनके द्वारा प्रति गुरुवार तहसील स्तरीय राजस्व समाधान शिविर हेतु आदेश जारी किया गया है जिसमे तहसील में सभी राजस्व निरीक्षक एवं हल्का पटवारी उपस्थित रहकर एक ही छत के नीचे लोगो की राजस्व संबंधित समस्याओं का समाधान करेंगे। साथ ही तहसीलदार द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि एक राजस्व समाधान सुझाव पेटी मुख्य द्वार पर लगाया जा रहा है जिसमे किसी भी प्रकार की शिकायत या सुझाव हेतु पत्र डाला जा सकेगा जो प्रति गुरुवार के शिविर में खुलेगा। एक अनोखी पहल के तहत ही पारदर्शिता हेतु तहसील में किसी भी प्रकार की दलाली को रोकने हेतु किसी भी प्रकार की राशि/रिश्वत नही देने की अपील सहित शिकायत हेतु तहसीलदार द्वारा स्वयं अपना मोबाइल नंबर लिखवाकर फ्लेक्स दीवाल पर चस्पा कराया गया है। आमजनों की सुविधा हेतु की गई इस पहल पर आमजनों ने जहां प्रसन्नता यक्त की है वही तहसीलदार की इस पहल का स्वागत भी किया है।
[metaslider id="347522"]