वर्ल्ड रेडक्रास डे पर वाणिज्य-विज्ञान महाविद्यालय के छात्रों ने निकाली रैली

भिलाई। छत्तीसगढ़ वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय सेक्टर 6 में रविवार 8 मई को वल्र्ड रेडक्रास डे मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने बेनर पोस्टर हाथों में लेकर रैली निकाल कर लोगों को जीवन दान देने के लिए रक्तदान करने के प्रति जागरूक करने सहित स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जानकारी दी। यह रैली कॉलेज परिसर से सेन्ट्रल एवन्यू, सेक्टर 6 ए मार्केट, इंजीनियरिंग ब्लॉक, सी मार्केट होते हुए कॉलेज परिसर वापस पहुंची।

इसके बाद कॉलेज परिसर में निबंध प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीएड की छात्रा पूनम तम्बोली,द्वितीय स्थान रविकांत एवं कुन्दन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही निबंध प्रतियोगिता में छात्रा पूनम तंबोली प्रथम, पूजा बरद द्वितीय एवं मोनिका साहू तृतीय स्थान पर रही जबकि रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर छात्र देवानंद साहू, द्वितीय स्थान पर फलेश वर्मा एवं तृतीय स्थान पर निशि शर्मा रहे। इन प्रतियोगिताओं में विजयी सभी प्रतिभागियों को महाविद्यालय के चेयरमेन मो. ताहिर खान, संचालकगण आशीष अग्रवाल, संजय अग्रवाल, डॉ. मनीष जैन, श्रीमती पूनम पटेल एवं प्राचार्या श्रीमती जसबीर कौर ने पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर छग वाणिज्य महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक आशा रानी, श्रीमती विद्या चोपड़े, श्रीमती नसीम बानो, भूभारती साहू, सुनील साकरकर, संजय सिंह, श्रीमती द्रोपती सिंह, गीता पाल, सी एच सौजन्या, शाजिया फिरदौस, ताजुद्दीन, विक्रम पाठक, सूरज चतुर्वेदी, संजय शर्मा, श्रीमती रीना पाण्डेय एवं गालिब मेमोरियल हा.से. स्कूल की प्राचार्या गुणा लक्ष्मी, श्रीमती रेणू सिंह सभी महाविद्यालय एवं विद्यालय का सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।