CG CRIME : ड्रायवर ही निकला चोरी का मास्टर मांइड, कार में रखे बैग व पैसे को ले जाने आरोपीयों को दुर्ग पुलिस ने किया गिरफ्तार

दुर्ग,11 मई (वेदांत समाचार)। दिनांक 07.05.2022 को प्रार्थी किशन लाल चंद्राकर पिता रेखलाल उम्र 62 वर्ष निवासी सुदंर नगर रायपुर ने थाना पाटन में प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया कि वह दिनांक 07.05.2022 को अपने कार क्रमांक सीजी 04 एच 3362 से अपने ड्रायवर विजेंद्र चक्रधारी निवासी बटंग के साथ दोपहर करीब 02.50 बजे अपने परिचित शेषनारायण बंछोर का 1,98,000 रूपये एसबीआई बैंक पाटन से लेकर एक काले रंग का बैग में मैं और मेरा ड्रायवर सिकोला तरफ जा रहे थे तो आईटीआई कालेज के सामने नाला के पास पाटन में मेरे ड्रायवर गाडी रोक कर फ्रेस होने चला गया तभी तीन अज्ञात व्यक्ति मोटर सायकल में आये और मेरा काले रंग का बैग और कार का चाबी लेकर भाग जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर थाना पाटन में जिला दुर्ग अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।

  उपरोक्त घटना को गंभीरता से लेते हुये अभिषेक पल्लव पुलिस अधीक्षक दुर्ग एवं अंनत साहू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जिला दुर्ग के निर्देशन पर देवांश राठौर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन ,थाना प्रभारी पाटन निरीक्षक शिवानंद तिवारी एवं निरीक्षक गौरव तिवारी प्रभारी सायबर सेल के नेतृत्व में टीम गठित कर अपराध पतासाजी किया जा रहा था l

जिसमें आस-पास के क्षेत्र में लगे लगभग 20-25 सीसीटीव्ही कैमरे की फुटेज खंगाला गया जिसमें संदिग्धों को छाटकर आस-पास क्षेत्र में मुखबीर लगाकर एंव सायबर का तकनिकी वर्क के आधार पर पुलिस टीम द्वारा ड्रायवर को पकडकर कडाई से पूछताछ करने पर ड्रायवर द्वारा घटना में शामिल होकर अपने दोस्तों के साथ मिलकर घटना करने की बात स्वीकार किया ड्रायवर द्वारा बताया गया कि उसने अपने मालिक से परेषान होकर उसको सबक सिखाने के लिए अपने दोस्त नरेष यादव ,को फोन कर घटना का षडयंत्र रचा गाडी नंबर की फोटो अपने दोस्त को भेजी और घटना करने बोला जिसपर नरेष यादव एवं उसके साथी मिलकर पाटन आकर घटना को घटित किये ।

ड्रायवर की निशानदेही पर घटना करने वाले अन्य आरोपी नरेश यादव पिता हेमलाल उम्र 31 वर्ष सा. स्टेशन मरोदा थाना नेवई जिला दुर्ग छ0ग0, अशवंत रात्रे पिता बलराम रात्रे उम्र 19 वर्ष निवासी उतई जिला दुर्ग छ0ग0, हेमंत साहू उर्फ नजरिया पिता रमेश साहू उम्र 27 वर्ष सा. स्टैशन मरोदा इंदिरा चैक थाना नेवई जिला दुर्ग को पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया सभी आरोपीयों ने घटना को घटित करना स्वीकार किये है l

आरोपीयों के निशानदेही आरोपीयों के कब्जे से 1,90,000 रूपये एवं बैग में एटीएम कार्ड, पास-बुक, चेक-बुक एवं अन्य साम्रागी बरामद की गयी आरोपीयों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही थाना पाटन में की जा रही है।

आरोपीयों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी करने में उप निरी. राधेश्याम जुर्री ,सउनि पूर्ण बहादुर , आर. शहबाज खान, पंकज कुमार ,जुगनु सिंह, विक्रांत यदु, अनुप शर्मा, समीम खान, संतोष गुप्ता, ंिरंकु सोनी , तुषार वर्मा , होमन साहू, धर्मेन्द्र सूर्यवंशी, दीपक मानिकपुरी, घनश्याम उराव  की भूमिका सराहनीय रही ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]