विधायक ने कटगोड़ी में 1 करोड़ के विद्युत उपकेंद्र का किया लोकार्पण

मनेन्द्रगढ़ । सविप्रा उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो गुरूवार को सोनहत विकासखण्ड में अपने एक दिवसीय दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया और जनचौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं। वहीं सघन जनसंपर्क कर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी प्रदान की।

विधायक कमरो ने ग्राम भरहीडीह में 7 लाख की लागत से बनने वाले पुलिया निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया। इसी क्रम में उन्होंने ग्राम पंचायत दामुज के केराझरिया में 5 लाख की लागत से सीसी सड़क निर्माण, ग्राम पंचायत पुसला में 5 लाख की लागत से पुलिया निर्माण, 5 लाख की लागत से बाउंड्रीवाल एवं 10 लाख की लागत से सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। वहीं उन्होंने ग्राम पंचायत कटगोड़ी में मिनी पावर हाउस का शुभारंभ किया। साथ ही ग्राम पंचायत सुंदरपुर में 77 लाख 78 हजार की लागत से निर्मित सड़क ग्राम पंचायत बसवाही में 223.104 लाख की लागत से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत निर्मित केशगवां से बसवाही व्याहा सोनारी सड़क और 74.994 लाख की लागत से मुख्य सड़क से सुंदरपुर पटेलपारा बस्ती तक निर्मित सड़क का लोकार्पण किया।

विधायक कमरो ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामों में हर बुनियादी जरूरतों को ध्यान में रखकर विकास कार्य कराए जा रहे हैं।राज्य सरकार से राशि स्वीकृत कराकर क्षेत्र का विकास कराने हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। शहर की तर्ज पर गाँवों के विकास की ओर प्रदेश सरकार का विशेष ध्यान है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य ज्योत्सना राजवाड़े, जनपद पंचायत सोनहत अध्यक्ष लल्ली सिंह, उपाध्यक्ष गुलाब चंद्र चौधरी, बसवाही सरपंच सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व ग्रामीण जन उपस्थित रहे

विधायक ने गाँव में लगाई चौपाल

क्षेत्र के विकास और जनसमस्याओं के निराकरण के लिए कृतसंकल्पित विधायक गुलाब कमरो शरीर को झ़लसा देने वाली गर्मी में भी समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने में लीन हैं। ग्राम भरहीडीह में पुलिया निर्माण कार्य के विधिवत भूमि पूजन के उपरांत विधायक गुलाब कमरो ने गाँव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की मांग और

समस्याएं सुनीं। कई समस्याओं का उन्होंने मौके पर ही निराकरण करते हुए कहा कि संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में बहुप्रतीक्षित कार्य प्राथमिकता के साथ पूरे किए जा रहे हैं। विधायक ने कहा कि प्रदेश की पहली विधानसभा का दर्जा प्राप्त भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्रवासियों के अपार स्नेह और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आशीर्वाद से विकास के पहले पायदान पर होगा।

नवीन मिनी पावर हाउस एवं सुंदरपुर सड़क का लोकार्पण

विधायक गुलाब कमरो ने सोनहत के कटगोड़ी में 1 करोड़ 87 लाख के नवीन विद्युत उपकेन्द्र का शुभारंभ किया, उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के जन्म दिन के अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पावर हाउस की मांग मुख्यमंत्री से किया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने तत्काल नया पावर हाउस बनाये जाने की घोषणा किया था, विधायक गुलाब कमरो  ने विधिवत पूजा अर्चना करके पावर हाउस का बटन चालू कर शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक गुलाब कमरो जी ने सभी को शुभकामनाएं दी और कहा इस पॉवर हाउस से 20 से अधिक ग्रामो को इसका लाभ मिलेगा लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगा उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को नवीन पावर हाउस के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया

वनाधिकार पट्टे को लेकर वन विभाग पर बिफरे विधायक

विधायक गुलाब कमरो ने लटमा और सुंदर पुर में वन अधिकार पट्टे को लेकर वन विभाग की शिकायत मिलने पर विधायक ने वन कर्मचारियों को खरी खोटी सुनाई, विधायक ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सीधे तौर पर कहा कि आम जन को योजनाओं का लाभ मिलने में परेशानी हुई तो कार्यवाही होगी। विधायक ने आम जनों को योजनाओं की जानकारी देते हुए ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ लेने अपील की, और अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का  लाभ  आम जनों को दिलाने के निर्देश भी दिए।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]