कलेक्टर ने डौण्डी विकासखंड के विभिन्न ग्रामों का किया भ्रमण

बेलोदा के आयुर्वेदिक चिकित्सक और आमाडुला के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को कारण बताओ नोटिस

बालोद। कलेक्टर महोबे रविवार को डौण्डी विकासखंड के ग्राम बेलोदा, आमाडुला, मंगलतराई और गोटुलमुंडा का आकस्मिक भ्रमण कर वहॉ उप स्वास्थ्य केन्द्र, उचित मूल्य की दुकान, गौठान, जल जीवन मिशन, पेयजल आदि कार्य का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी मांगो व शिकायतों को सुनी और नियमानुसार निराकरण का भरोषा दिलाया। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ग्राम बेलोदा के आयुर्वेदिक चिकित्सालय पहुंचे वहां पदस्थ चिकित्सक बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए।

ग्रामीणों ने भी चिकित्सक के नियमित मुख्यालय में नहीं रहने की शिकायत की। कलेक्टर ने वहां दवाईयों के स्टॉक की जांच किया। जांच में कुछ दवाईयां एक्सपायरी डेट की पाई गई। कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त कर आयुर्वेदिक चिकित्सक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्राम बेलोदा के उप स्वास्थ्य केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। वहां पदस्थ नर्स अनुपस्थित पाई गई। ग्रामीणों ने नर्स के कार्य में लापरवाही की शिकायत की। कलेक्टर ने नर्स के विरूद्व शिकायत की शीघ्र जांच के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए।

कलेक्टर ने ग्राम आमाडुला के भ्रमण के दौरान वहां ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी बिना किसी पूर्व सूचना के अनुस्थित पाए गए। वहां गौठान के निरीक्षण के दौरान भी वर्मी कम्पोस्ट निर्माण व रखरखाव में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की ओर से लापरवाही बरतना पाया गया। कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त कर उक्त ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। ग्राम मंगलतराई के भ्रमण के दौरान वहां किसानो ने फसल बीमा की राशि प्राप्त नहीं होने की शिकायत की। कलेक्टर ने पात्र किसानों को फसल बीमा की लंबित राशि का भुगतान करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्रामों के भ्रमण के दौरान जल जीवन मिशन के स्वीकृत कार्यो का निरीक्षण किया और पूर्ण गुणवत्ता के साथ कार्याे को पूरा कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कायर्पालन अभियंता को निर्देशित किया है कि प्रत्येक ग्रामों का भ्रमण कर पेयजल की स्थिति की जानकारी लें। किसी भी ग्राम में पेयजल की समस्या ना हो। उन्होने ग्रामों में लंबित पेंशन प्रकरण व राशन कार्ड के लंबित प्रकरण का तत्काल निराकरण शिविर लगाकर करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और उपस्वास्थ्य केन्द्रों में दवाईयो की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें।

चिकित्सक तथा अन्य कमर्चारी अपने निर्धारित मुख्यालय में रहना सुनिश्चित करें। भ्रमण के दौरान एस.डी.एम मनोज कुमार मरकाम, डिप्टी कलेक्टर व जनपद पंचायत डौण्डी के मुख्यकायर्पालन अधिकारी अविनाश ठाकुर मौजूद थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]