बिर्रा, 10 मई (वेदांत समाचार)। माह के द्वितीय रविवार दिनांक 8/5/22 को प्रथम हॉस्पिटल बिलासपुर के प्रसिद्ध सम्माननीय चिकित्सकों के द्वारा अस्थि न्यूरो एवं मधुमेह बीमारियों से संबंधित इलाज, परामर्श एवं निशुल्क दवा का वितरण किया गया जो कि आचार्य चाणक्य सभागार बिर्रा में आयोजित हुआ जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी महोदया श्रीमती कुमुदिनी द्विवेदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुईं सर्वप्रथम मांँ सरस्वती के तैल चित्र पर पूजा अर्चना कर मुख्य अतिथि ने शिविर का शुभारंभ किया श्री मनोज तिवारी जी के संचालन में मुख्य अतिथि एवं सम्माननीय चिकित्सकों का पुष्प गुच्छ एवं पुष्प माला से सम्मान किया गया।
अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि महोदया ने उन्मुक्त कंठ से छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के सहयोग से आयोजित हो रहे स्वास्थ्य शिविर की प्रशंसा करते हुए सदस्यों को बधाइयां प्रेषित की साथ ही चिकित्सकों के द्वारा जिस सेवा भाव से निरंतर शिविर का आयोजन किया जा रहा है उनके लिए भी अंतः करण से प्रसन्नता एवं प्रशंसा व्यक्त की।
पूर्व प्रांतीय महामंत्री हरिराम जायसवाल, पूर्व प्रांतीय संयोजक मनोज तिवारी, जिलाध्यक्ष धन्य कुमार पांडे, जिला सचिव विजय कुमार थवाईत, जिला सह-सचिव मनोहर लाल डड़सेना, कोषाध्यक्ष नारायण प्रसाद सूर्यवंशी, संगठन मंत्री भुवनेश्वर प्रसाद देवांगन, उपाध्यक्ष श्रीमती राधा चौहान, अध्यक्ष बम्हनीडीह नारायण प्रसाद साहू, उपाध्यक्ष बम्हनीडीह राम दयाल डड़सेना, जिला पदाधिकारी श्री गोविंद राम मन्नेवार, जिला सह-सचिव चक्रधर सिंह राठौर, नगर सचिव चांपा रविंद्र द्विवेदी, तोषण प्रसाद तिवारी, रामकिशोर देवांगन, उमाशंकर तिवारी सहित पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
शिविर पूर्व छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ की बैठक पूर्व प्रांतीय पदाधिकारियों, जिलाध्यक्ष एवं इकाइयों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित हुई जिसमें विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा उपरांत सर्वसम्मति से निर्णय पारित किए गए : आजीवन सदस्यता राशि एवं रसीद बुक दिनांक 20 मई 2022 तक जमा, कालातीत इकाइयों ब्लॉक, तहसील का निर्वाचन माह जुलाई 2022 में संपन्न कराना, प्रांतीय महासभा सदस्यता हेतु नाम 20 मई 2022 तक जमा करना,आचार्य चाणक्य सभागार बिर्रा के रखरखाव हेतु प्रत्येक पदाधिकारी वार्षिक ₹2000 की सहयोग राशि जिला में जमा करेंगे एवं स्वास्थ्य शिविर में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर सहयोग प्रदान करेंगे।
[metaslider id="347522"]