मनेंद्रगढ़ । कुशाभाऊ ठाकरे कार्य विस्तार योजना अंतर्गत मनेंद्रगढ़ मंडल में बूथ क्रमांक 21 के कार्यकर्ताओं से चर्चा एवं आगामी कार्य योजना तैयार कर पार्टी को सशक्त एवं सक्षम बनाने आवाहन किया गया।
भाजपा के शासन में छत्तीसगढ़ का कायाकल्प किया गया। जिसकी विस्तृत जानकारी सभी वार्ड वासियों को दी गई जैसे किसान समृद्धि, मुफ्त ऋण, सुखी किसान, खाद्य सुरक्षा, मनरेगा में 50 दिन अतिरिक्त रोजगार, पलायन का नहीं अवसरों का प्रदेश
छत्तीसगढ़ को बनाया गया, आई.आई.टी, एन.आई.टी जैसे बड़े संस्थान छत्तीसगढ़ में खोला गया एवं आदि अनेक कार्यो की विस्तृत जानकारी दी गयी। और कांग्रेस की भ्रष्ट और निकम्मी कांग्रेस सरकार के द्वारा किए गए वादाखिलाफी, आवास छीना, आत्महत्या, युवाओं को रोजगार भत्ता ना देना, असुरक्षित बहन बेटियां, उड़ता
छत्तीसगढ़, शराबबंदी का वादा कर सत्ता में आए और घर घर शराब पहुंचाया।दंगे-धर्मांतरण, आदिवासियों का जीना मुश्किल करना और छत्तीसगढ़ को जिस तरह दस जनपद का एटीएम बनाकर प्रदेश के संसाधन को कांग्रेस के चुनाव कोष बना दिया गया आदि अनेक कार्यों की जानकारी सभी को दी गई। भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर वार्ड क्रमांक 19 के अशोक कुमार सिंह एवं संजू जैन ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली।
इस दौरान भाजपा के मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा,कुशाभाऊ ठाकरे कार्य विस्तार योजना के समयदानी जे.के. सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा एवं विस्तारक अंकुर जैन, साइबर विस्तारक एवं पार्षद रूबी पासी, मंडल उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल, हरिलाल यादव, विजय सोनी, रितेश ताम्रकार, किरण सिंह, कमला यादव, आनंद साहू, रानी बघेल, कोमल बघेल, बसंत सिंह, गीता गुप्ता, प्रेम नारायण अग्रवाल, योगेश उपाध्याय, संतोष कुमार दास, मिठाई लाल केसरवानी, दिव्या गुप्ता, बसंत साहू, वारिस अंसारी, विनीत केसरवानी आदि वार्डवासी उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]