धनेश्वर राजवाड़े,कोरबा, 09 मई ( वेदांत समाचार ) \ ग्राम कटबितला में राजवाड़े कुर्मी समाज के आठों पाली के राजवाड़े समाज द्वारा विगत दिनों केंद्रीय अध्यक्ष का चुनाव किया गया जिसमें सर्वसम्मति से ग्राम कनकी निवासी गौटिया नर्मदाशंकर राजवाड़े को राजवाड़े कुर्मी समाज के आठों गांवों के राजवाड़े समाज के वरिष्ठ एवं गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति में केंद्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया। अध्यक्ष बनने पर ग्राम कनकी के राजवाड़े कुर्मी समाज के सामाजिक बंधुओ की उपस्थिति में कुर्मी भवन मुकुत चौक में स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नव निर्वाचित अध्यक्ष नर्मदाशंकर राजवाड़े का विशेष अभिनंदन करते हुए पुष्पाहार व पुष्पगुच्छ के द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया गया।
अपने अभिनंदन से अभिभूत नवनिर्वाचित केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज मैं जिस मुकाम पर हूँ उसमें समाज के बहुत सारे लोगों का योगदान है। कोई भी व्यक्ति अकेला कुछ नहीं कर सकता। वह काफिले के साथ चल कर ही समाज और गाँव का विकास कर सकता है। उन्होंने कहा कि मैं विषम परिस्थिति में साथ देकर मुझे इस मुकाम तक पहुंचाने वालों का हृदय से आभारी हूं तथा मेरे अभिनंदन के लिए मैं दिल से आप सभी स्वजातीय बंधुओं को धन्यवाद करता हूं। वहीं उन्होंने समाज के हितों के लिए खुद को हमेशा तैयार रखने की भी बात कही।
इस अवसर पर ग्राम कनकी के राजवाड़े कुर्मी समाज के ग्रामीण अध्यक्ष हेमलाल राजवाड़े, दीपक गौटिया राजवाड़े, लक्ष्मीनारायण राजवाड़े, गिरधारी सेठ, पंचराम, अर्जुन लाला, काशी गुरुजी, ईश्वर प्रसाद, बहोरन गुरूजी, बिहारीलाल, भोले, देवनारायण, विष्णो, कृष्णो, गिरधारी लाल, देवधन, सुरेश, दूधनाथ, छत्तराम, जयराम, योगी, विकास, बिलास, रमाकांत, भक्तप्रह्लाद, नंदझरोखा, केशव, बसंत, रवि, देव, टोकन, दिनेश सहित गाँव के कुर्मी समाज के सभी वरिष्ठ एवं कनिष्ठ सामाजिक सगा बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रामनारायण राजवाड़े गुरुजी द्वारा किया गया।
[metaslider id="347522"]