किसान न्याय योजना की इस साल की पहली किश्त 21 को जारी करेंगे : भूपेश बघेल

रायपुर। मुख्यमंत्री बघेल भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान सूरजपुर जिले के प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र के रामनगर पहुंचे। यहां अमराई की छांव में उन्होंने ग्रामीणों से भेंट-मुलाकात की और उनसे शासकीय योजना एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र वासियों को 6 करोड़ 88 लाख रूपए के विकास एवं निर्माण कार्याें की सौगात देने के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों के मांग पर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। मुख्यमंत्री ने रामनगर के लोगों के आग्रह पर वहां नवीन सामुदायिक भवन का निर्माण कराए जाने, हाई स्कूल का हायर सेकेण्डरी के रूप में उन्नयन, सूरजपुर से रामनगर तक सड़क निर्माण की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने सूरजपुर स्थित शासकीय कन्या महाविद्यालय के नवीन भवन का निर्माण और सूरजपुर में अत्याधुनिक जिम की स्थापना का भी ऐलान किया। ग्रामीणों की मांग पर राजस्व संबंधी कामकाज की सहूलियत के लिए माड़ी पौनी में नवीन तहसील कार्यालय की स्थापना की घोषणा की। इस दौरान प्रेमनगर के विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष खेल साय सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. एस. भारतीदासन सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं हजारों की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर ग्रामीणों से राजीव गांधी किसान योजना सहित अन्य योजनाओं से मिल रहे लाभ के बारे में भी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत इस साल की पहली किश्त की राशि प्रेमनगर-रामनगर सहित राज्य के लगभग 22 लाख किसानों को दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने गांव में स्थापित गौठान और गोधन न्याय योजना के जरिए गांवों में रोजगार एवं आर्थिक स्वावलंबन को बढ़ावा देने के लिए लोगों से आगे आने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि गौठान ग्रामीणों की सामूहिक संपत्ति है, इसकी देखरेख, इसे बेहतर ढंग से संचालित करने और इसके माध्यम से लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की जिम्मेदारी सभी लोगों की है।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री खुरसुरा गौठान का मुआयना किया और स्व-सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने गौठान में महिला समूहों द्वारा आयमूलक विविध गतिविधियों के संचालन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। गौठान में महिला समूह द्वारा उत्पादित सब्जी को बाजार तक ले जाने के लिए ई-रिक्शा दिलाए जाने का भरोसा दिया। खुरसुरा गौठान में महिला समूह वहां निर्मित तालाब में मछली पालन करने के साथ ही बकरी पालन, मुर्गी पालन, मशरूम उत्पादन और दाल पिसाई मिल भी संचालित कर रही है। महिलाओं ने इस मौके पर मुख्यमंत्री को गौठान बाड़ी में उत्पादित सब्जियों से भरी टोकरी भेंट की और मुख्यमंत्री को खाने के लिए खीरा दिया। मुख्यमंत्री ने खीरा खाया और मीठास की तारीफ की। समूह की महिलाओं ने बताया कि उन्हें आयमूलक गतिविधियों से अब तक साढ़े तीन लाख रूपए की शुद्ध आय हो चुकी है।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर 2.19 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित सूरजपुर भैयाथान रोड़ परपीढ़ा से खड़गवां बरपारा चौक सड़क, 2.87 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित 9.5 किलोमीटर लम्बी बसदेई शारदापारा सड़क, विश्रामपुर सामुदायिक केन्द्र में 40 लाख रूपए की लागत से निर्मित हमर लैब, बसदेई स्वास्थ्य केन्द्र में 9 लाख रूपए की लागत से निर्मित 40 बिस्तर वार्ड, विश्रामपुर अस्पताल में 32 लाख रूपए की लागत से निर्मित नवीन वार्ड तथा 68.38 लाख रूपए की लागत से निर्मित 10 बिस्तर आईसोलेशन वार्ड का लोकार्पण करने साथ ही सूरजपुर जिला चिकित्सालय में 31 लाख रूपए की लागत से निर्मित होने वाले जी टाइप स्टाफ क्वाटर का शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री को भेंट-मुलाकात के दौरान स्कूली छात्रा मुस्कान प्रजापति ने बताया कि महतारी दुलार योजना की वजह से उसकी पढ़ाई जारी है। कोरोना की वजह से पिता की मृत्य की बाद पढ़ाई बंद होने की नौबत आ गई थी। 12वीं की छात्रा पिंकी राजवाड़े ने मुख्यमंत्री को बताया कि सरस्वती सायकल योजना के जरिए सायकल मिलने से स्कूल आना-जाना आसान हुआ है और वह 11वीं-12वीं की पढ़ाई कर रही है। दतिया के कृषि भूमिहीन अलाउद्दीन ने मजदूर न्याय योजना के तहत छत्तीसगढ़ शासन द्वार दो किश्तों में मिली सहायता राशि के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब इस योजना के तहत भूमिहीन परिवारों को प्रति वर्ष 7 हजार रूपए की मदद दी जाएगी। भेंट-मुलाकात के दौरान विद्युत संविदा कर्मचारी लोकनाथ साहू, पैरामेडिकल छात्र भारद्वाज सिंह, श्रीमती सिमरन अग्रवाल ने भी मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी समस्याएं रखी, जिस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]