99% न्यूज़ पेपर एजेंट भवन से वंचित, हांकरो के लिए अपना भवन देने की मांग – सिन्हा

कोरबा। जिला अभिकर्ता संघ के अध्यक्ष विनोद सिन्हा ने जारी एक बयान में बताया कि कोरबा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत डेढ़ दर्जन न्यूजपेपर सेंटर है जहां अभिकर्ता व हांकरो 500 कार्यरत है बरसात के दिनों में उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है डेढ़ दर्जन न्यूज़ पेपर सेंटर में एजेंटों व हांकड़ों को बैठने की जगह नहीं है कोरबा का सबसे पुराना न्यूज़ पेपर सेंटर ट्रांसपोर्ट नगर है जहां एजेंट व हाकर 50 से अधिक कार्यरत हैं जो प्रेस कंपलेक्स व बस स्टैंड प्रतीक्षालय में न्यूज़पेपर सेंटर होने से एजेंट व हांकरो को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।
सिन्हा ने आगे बताया कि माननीय राजस्व मंत्री जी ने निहारिका क्षेत्र में नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत मात्र 1% एजेंट एवं हांकर को अपना भवन मिला है इसका हम स्वागत करते हैं लेकिन कोरबा विधानसभा व नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत कुल 99% एजेंटों व हांकर के लिए कूल डेढ़ दर्जन न्यूज़पेपर सेंटरों पर भी माननीय राजस्व मंत्री जी द्वारा एजेंटों व हांकरो के लिए अपना भवन देने की मांग की हैl

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]