राष्ट्रपति कोविन्द ने किया आईआईएम नागपुर के नए कैंपस का उद्घाटन

नागपुर । राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने रविवार को भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) नागपुर के स्थायी परिसर का उद्घाटन किया। राष्ट्रपति कोविन्द ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि अब इस संस्थान से निकला हर छात्र बहुत ही काबिल बनने वाला है। उन्होंने कहा कि यहां से निकल मुझे विश्वास है कि आइआइएम-नागपुर का पारिस्थितिकी तंत्र छात्रों को नौकरी तलाशने के बजाय नौकरी देने वाला बनने की मानसिकता प्रदान करेगा। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और धर्मेंद्र प्रधान और महाराष्ट्र के मंत्री नितिन राउत और सुभाष देसाई भी मौजूद रहे।

नई सुविधाओं को जोड़ा गया
यह कैंपस महाराष्ट्र के नागपुर स्थित दाहेगांव मौजा में बनाया गया है। इस कैंपस में कई नई सुविधाओं को जोड़ा गया है, जिससे कक्षा के अंदर और बाहर दोनों जगह सीखने की सुविधा प्रदान की गई है। बता दें कि वर्ष 2015 में इस संस्थान की नागपुर में शुरुआत हुई थी।

132 एकड़ में बना हैं नया कैंपस
बता दें कि आइआइएम नागपुर का पहला कैंपस बजाज नगर स्थित वीएनआईटी के परिसर में था। राज्य सरकार ने आइआइएम को स्थायी कैंपस के लिए दहेगांव में 132 एकड़ जमीन दी जिसके बाद यह अब बनकर तैयार है। वहीं सुविधाओं की बात करें तो यहां पहले चरण में 600 विद्यार्थी क्षमता की सुविधाएं 60 हजार वर्ग मीटर में तैयार की गई हैं। इस कैंपस में एकेडमिक काम्प्लेक्स, लाइब्रेरी और फैकल्टी हाउसिंग जैसी सुविधाएं हैं। गौरतलब है कि इस नए कैंपस का शिलान्यास वर्ष 2019 को 6 मार्च को किया गया था।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]