कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रविवार को घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (Domestic LPG cylinder) की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केवल उनकी पार्टी गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों की भलाई के लिए काम करती है।
गौरतलब है कि शनिवार को रसोई गैस की कीमत में प्रति सिलेंडर 50 रुपये की वृद्धि हुई, जो छह सप्ताह से अधिक समय में कीमतों में दूसरी वृद्धि है। राहुल ने एक ट्वीट में घरेलू सिलेंडर की कीमतों की तुलना की। उन्होंने बताया कि 2014 में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार में 827 रुपये की सब्सिडी के साथ एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder) की कीमत 410 रुपये थी, जबकि 2022 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली सरकार के तहत इसकी कीमत 999 रुपये से अधिक है और ‘सब्सिडी’ भी ‘शून्य’ है।
[metaslider id="347522"]