हाईकोर्ट ने बग्गा को दी राहत, मान के मंत्री बोले : इन जैसों को काबुल से भी उठा लाएंगे

चंडीगढ़ । तजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी पर शुक्रवार को शुरू हुआ बवाल जल्द शांत होने के आसार नहीं दिख रहे। शनिवार शाम को जैसे ही मोहाली की अदालत से गिरफ्तारी वारंट जारी हुए तो लगा कि अब बग्गा की गिरफ्तारी नहीं रुक सकेगी। लेकिन देर रात वे पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट पहुंच गए जहां से उन्हें राहत मिल गई।

जस्टिस अनूप चितकारा की बेंच में सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार ने हाईकोर्ट को विश्वास दिलाया कि मंगलवार दस मई को बग्गा की याचिका पर सुनवाई होनी है, तब तक पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं करेगी। इसके बाद हाईकोर्ट ने बग्गा की याचिका पर सुनवाई स्थगित कर दी है। वहीं भगवंत मान सरकार के मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि अगर बग्गा जैसों ने पंजाब की अमन शांति को भंग करने की कोशिश की तो दिल्ली छोड़िए हम उसे काबुल से भी उठा लाएंगे।

मोहाली अदालत ने जारी किया था वारंट
पंजाब की मोहाली कोर्ट ने शनिवार को गिरफ्तारी वारंट जारी कर पंजाब पुलिस को बग्गा को गिरफ्तार कर 23 मई तक पेश करने के आदेश जारी किए थे। जिला अदालत पहुंची पंजाब पुलिस ने अपनी याचिका में बताया कि आरोपी के खिलाफ दर्ज मामले में पांच बार नोटिस भेजकर जांच में सहयोग करने को कहा गया, लेकिन वह एक भी बार जांच में शामिल नहीं हुआ। शुक्रवार को जब पंजाब पुलिस की टीम बग्गा के आवास पर पहुंची तो कार्रवाई में बाधा डाली गई। दिल्ली में उनकी डीडीआर तक दर्ज नहीं हुई। उसके बाद बग्गा को लेकर आ रही पंजाब पुलिस की टीम को कुरुक्षेत्र के पास रोककर आरोपी को जबरदस्ती दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया। ऐसे में न्याय के लिए जरूरी है कि आरोपी के गैर जमानती वारंट जारी किए जाए।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]