चंडीगढ़ । पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के गुजरात दौरे के लिए इस्तेमाल किए गए एयरक्राफ्ट को लेकर प्रदेश के नागरिक उड्डयन विभाग को 44.86 लाख रुपये का बिल अदा करना होगा। भगवंत मान और केजरीवाल गत 1 से 3 अप्रैल तक गुजरात के दौरे पर गए थे और उन्होंने वहां दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के अभियान की वर्चुअल शुरुआत की थी।
उल्लेखनीय है कि तीन दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान भगवंत मान और केजरीवाल साबरमती आश्रम समेत कई प्रमुख स्थानों पर गए और उन्होंने अहमदाबाद में एक रोड शो का आयोजन करते हुए जनता को संबोधित किया था। बठिंडा निवासी हरमिलाप सिंह ग्रेवाल, जोकि पहले आम आदमी पार्टी के सदस्य थे और टिकट न मिलने पर पार्टी छोड़कर संयुक्त समाज मोर्चा के उम्मीदवार के रूप में चुनाव में उतरे थे, की ओर से आरटीआई के तहत भगवंत मान के गुजरात और हिमाचल प्रदेश के दौरे के खर्च का ब्योरा मांगा गया था।
नागरिक उड्डयन विभाग ने जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री के 1 से 3 अप्रैल तक गुजरात दौरे के लिए किराए पर लिए गए एयरक्राफ्ट का 44,85,967 रुपये का बिल विभाग को प्राप्त हुआ है। हालांकि विभाग द्वारा जवाब में यह भी कहा गया कि 6 अप्रैल को मुख्यमंत्री की हिमाचल प्रदेश की यात्रा सरकारी हेलिकाप्टर के जरिये की गई थी, जिसे सरकारी यात्रा में दर्ज किया गया है।
[metaslider id="347522"]