0 महापौर राज किशोर प्रसाद ने की आम नागरिकों से अपील
कोरबा,07 मई (वेदांत समाचार)। महापौर राज किशोर प्रसाद ने निगम क्षेत्र के नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री मितान योजना का लाभ उठाएं। जन्म ,मृत्यु ,विवाह ,आय, निवास आदि के प्रमाण पत्र ,गुमास्ता लाइसेंस, दस्तावेज नकल ,भूमि रिकॉर्ड की प्रति आदि जरूरी दस्तावेज के लिए टोल फ्री नंबर 145 45 पर कॉल करें । शासन द्वारा नियुक्त मितान आपके घर पहुंचेगा, आवश्यक औपचारिकता पूरी करेगा तथा प्रमाण पत्र दस्तावेज आपके घर पहुचायेगा।
महापौर राज किशोर प्रसाद ने आगे कहा है कि छत्तीसगढ़ के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी गहरी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए प्रदेश के 14 नगर निगमों में मुख्यमंत्री मितान योजना लागू की गई है ,उन्होंने कहा कि जन्म, मृत्यु , विवाह , आय, निवास आदि के प्रमाण पत्र, दस्तावेज नकल ,भूमि रिकॉर्ड की प्रति तथा जन्म मृत्यु विवाह प्रमाण पत्रों का सुधार कार्य सहित आवश्यक दस्तावेजों के लिए पूर्व में लोगों को कार्यालयों के कई- कई चक्कर लगाने पड़ते थे, किंतु इस योजना के तहत अब लोगों को घर बैठे यह प्रमाण पत्र मिल जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल करना होगा, कॉल आने के बाद शासन द्वारा नियुक्त मितान उनके घर पहुंचेगा, आवश्यक औपचारिकता पूरी करेगा तथा 2 या 3 दिन के अंदर ही प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेज उनके घर पहुचायेगा, इसके लिए संबंधित व्यक्ति को केवल ₹50 का शुल्क देना होगा ,जबकि शेष खर्च निगम व शासन वहन करेगा । उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस योजना का लाभ उठाएं तथा घर बैठे दस्तावेज व प्रमाण पत्र प्राप्त करें ,इससे आपके श्रम, धन व समय की बचत होगी तथा कार्यालयों का अनावश्यक चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
[metaslider id="347522"]