CG BREAKING : आंगनबाड़ी केंद्रो के संचालन में लापरवाही बरतने वाली सुपरवाईजर को तत्काल प्रभाव से किया गया निलंबित, आदेश जारी

महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया आज एकीकृत बाल विकास परियोजना लोहाण्डीगुड़ा के सेक्टर बडॅ़ाजी के सिरहापारा आंगनबाड़ी केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंची। निरीक्षण के दौरान गंभीर लापरवाही पाए जाने पर मंत्री ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सेक्टर पर्यवेक्षक पार्वती शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया गया। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों की सेवाओं का लाभ हितग्राहियों को प्रदाय किया जाना नहीं पाया गया।

मंत्री अनिला भेड़िया की पूछताछ में ये भी सामने आया कि सुपरवाईजर पार्वती शर्मा द्वारा न तो आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया जाता है और ना ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को उचित मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है। इस गंभीर लापरवाही पर मंत्री के आदेश होते ही महिला एवं बाल विकास विभाग के नया रायपुर स्थित संचालनालय से सुपरवाईजर के निलंबन का आदेश जारी कर दिया गया हैं। निलंबन अवधि में सुपरवाईजर पार्वती शर्मा का मुख्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में अटैच किया गया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]