मलयामल फिल्म निर्माता सनल कुमार शशिधरन (Sanal Kumar Sasidharan) को ब्लैकमेल करने के आरोप में पुलिस ने 5 मई को गिरफ्तार कर लिया। एक्ट्रेस मंजू वारियर ने कोच्चि के एलमक्कारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया। एक्ट्रेस ने निर्माता पर ब्लैकमेल करने, धमकी देने, पीछा करने और सोशल मीडिया पर बदनाम करने के आरोप लगाए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने गुरुवार की सुबह तिरुवनंतपुरम के परसाला से सनल कुमार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी से पहले निर्माता ने एक फेसबुक लाइव भी किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्होंने अपनी जान पर खतरा होने की बात कही।
फेसबुक लाइव में बोले जान को है खतरा
सनल कुमार ने फेसबुक लाइव के दौरान कहा कि, ‘ये लोग मेरा फोन ले लेंगे और मुझे लोग किडनैप करके ले जा रहे हैं। ये मुझ पर हमला कर रहे हैं और खुद को पुलिस बता रहे हैं। कोई प्लीज इस मामले में दखल दें। ये मुझे मारने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि मैं अपनी बहन और उसकी सास के साथ मंदिर गया था। वहां से एक इनोवा ने मेरा पीछा किया और अब ये लोग मुझे जबरदस्ती ले जा रहे हैं। मेरी जान खतरे में है और मंजू की भी। मैं नहीं जानता कि वह जिंदा भी है या नहीं।’
एक्ट्रेस की जान को भी है खतरा
सनल कुमार ने एक हफ्ते पहले फेसबुक पर पोस्ट शेयर किया था और लिखा था, ‘वेरी सीरियस..एक्ट्रेस मंजू की जान खतरे में है और वह कुछ लोगों की हिरासत में हैं। मैंने बिनीश चंद्रन और बीनू नायर के नाम और उन कारणों को पोस्ट किया, जिनके कारण मुझे लगता है कि वह हिरासत में है। लेकिन अभी तक न तो मंजू वारियर ने और न ही किसी और ने इसका जवाब दिया है। मंजू वारियर की चुप्पी मेरे शक की पुष्टि करती है।’
ये भी पढ़ें- गरीब बच्चों संग बॉबी देओल का व्यवहार देख फैन्स को आई Sushant Singh Rajput की याद, एक्टर के लिए कही ये बात
सनल कुमार का फिल्मी करियर
सनल कुमार शशिधरन ने मलयालम में कई अच्छी फिल्में बनाई हैं। वह मंजू वारियर के साथ फिल्म कयाट्टम में भी काम कर चुके हैं। इसके अलावा फिल्म निर्माता कई फिल्मों के लिए अवॉर्ड भी जीत चुके हैं।
[metaslider id="347522"]